टकोली मेला मैदान-स्टेज होगी चकाचक

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

भुंतर —स्नोर घाटी के टकोली में तीन दिवसीय मेला धूमधाम से मनाया गया। मेले में स्थानीय देवता खबलाशी नारायण के दरबार में भक्तों ने भारी संख्या पहुंच शीश नवाया। मेले का समापन द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने किया। आयोजन समिति के प्रधान और देवता के कारदार दीना नाथ भंडारी और अन्य पदाधिकारियों ने उनका यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। मुख्यातिथि को टोपी और मफ्लर से सम्मानित किया गया तो साथ ही स्मृति चिंह भी प्रदान किया गया। इस मौके पर विधायक मेला मेदान की मरम्मत के लिए 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की तो स्टेज के लिए डेढ़ लाख की राशि स्वीकृत करने का ऐलान किया। घाटी की सड़कों के लिए सात लाख की राशि की आर्थिक मदद देने का ऐलान भी उन्होंने किया। साथ ही मेला समिति को उत्सव के आयोजन के लिए 50 हजार रुपए की घोषणा की। इस मौके पर झीड़ी के प्रधान कपिल शर्मा, टकोली की प्रधान शारदा देवी, फर्श की प्रधान, प्रधान नगवाईं कौशल्या देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। कारदार दीनानाथ भंडारी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी उत्सव को धूमधाम से मनाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App