टायरिंग कर रहे कांट्रेक्टर से हाथापाई

By: Jun 22nd, 2018 12:07 am

सुंदरनगर  – सुंदरनगर से करसोग मार्ग पर घीड़ी में एक कांट्रेक्टर से हाथापाई और जीप चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की गई है। घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने 40 किलोमीटर दूर चांबी में दबोच लिया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में वाहन रुकने से काफी देर जाम लगा रहा। बीएसएल कालोनी थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर बयान दर्ज कर  मामला शांत किया और मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल की। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर से करसोग मार्ग पर घीड़ी के निकट सड़क पर इन दिनों टायरिंग का काम चल रहा था। सड़क पर रोड रोलर, पैवर मशीनों से भारी संख्या में लेबर काम कर रही थी कि इस दौरान करसोग की ओर से एक बोलेरो जीप आई, जिसमें तीन लोग सवार थे। जीप के चालक ने पहले तो प्रधान होने की धौंस जता कर गाली-गलौज किया। इसके उपरांत कांट्रैक्टर से हाथापाई पर उतर आया। घटना को देखकर कांट्रेक्टर के तमाम कर्मियों व लेबर ने काम बंद कर दिया। घटना की सूचना लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने जीप को चांबी महादेव सड़क पर घेर कर दबोच लिया और थाने लेकर आए। पुलिस के मौके पर पहुंचने और मामला दर्ज करने पर कार्रवाई करने के काफी देर के बाद ही यातायात बहाल किया गया। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ई. जयपाल शर्मा ने कहा कि सड़क पर टायरिंग का काम करते हुए इस तरह हमले निंदाजनक हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को लिखित में शिकायत कर कार्रवाई व सुरक्षा की मांग की गई है। सुंदरनगर के बीएसएल कालोनी थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि मार्ग में टायरिंग की जा रही थी, इस दौरान एक एंबुलेंस को रास्ता दिया गया, जबकि अन्य वाहन रुके हुए थे। पुलिस ने सूचना मिलते ही बोलेरो को रास्ते में पकड़ कर मामला दर्ज किया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। वहीं सुंदरनगर डीएसपी तरनजीत सिंह ने कहा कि बीएसएल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App