ठेका मजदूर यूनियन की रोष रैली

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

 रामपुर बुशहर —ठेका मजूदर यूनियन ने नगर परिषद के खिलाफ झंडा बुलंद कर दिया है। यूनियन का कहना है कि नगर परिषद के अधीन डोर-टू-डोर योजना में लगाए गए मजदूरों को वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। जिससे श्रम कानूनों की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं। इसी मांग को लेकर सोमवार को ठेका मजूदर यूनियन ने रोष रैली निकाली और नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। सीटू के क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष राम दास और सचिव कुलदीप ने कहा कि रामपुर नगर परिषद में जिन मजदूरों को ठेकेदार के माध्यम से कूड़ा उठाने के काम के लिए रखा है, उन मजदूरों का शोषण ठेकेदार ही कर रहा है। नगर परिषद प्रबंधन और श्रम विभाग मूकदर्शक बनकर बैठे हैं और मजदूरों का शोषण हो रहा है। इन मजदूरों के लिए कोई भी श्रम कानून लागू नहीं किया गया है। मजदूरों को न तो कोई पहचान पत्र दिया गया है न ही इन्हें न्यूनतम वेतन की अदायगी की जा रही है।  इस मौके पर सीटू नेता आशु भारती, नगर परिषद यूनियन सचिव ललित, रजनीश, मनित, मंजू, बंधेईन, ललित, मीना, जयवंती सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App