डडवाल में ट्रक ने कार को मारी टक्कर

By: Jun 20th, 2018 12:07 am

हादसे में पांच सवार जख्मी, मणिकर्ण से माथा टेक लौट रहे थे लुधियाना के लोग

स्वारघाट – राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे स्वारघाट से करीब तीन किलोमीटर दूर डडवाल स्थान पर एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। कार में सवार सभी लोग पंजाब के लुधियाना के बताए जा रहे हैं। घायलों की पहचान किरण (38), लवप्रीत (26), पवनदीप कौर (33), महेरावर सिंह (12), दानवीर सिंह (19) निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से  प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्वारघाट पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्वारघाट अस्पताल में घायलों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं ,हालांकि अभी तक इस हादसे के संबंध में मामला दर्ज नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना से संबंध रखने वाले कुछ लोग मणिकर्ण में माथा टेकने और घूमने के बाद अपनी (पीबी-56बी-8165) कार में वापस लुधियाना की तरफ  जा रहे थे कि स्वारघाट से करीब तीन किलोमीटर दूर डडवाल स्थान पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि  ट्रक चालक मोड़ पर किसी अन्य वाहन को ओवरटेक कर रहा था जिसके चलते यह हादसा हुआ है। हादसे के समय कार में कुल सात लोग सवार थे। हादसे की सूचना किसी वाहन चालक द्वारा 108 नंबर पर दी गई, जिसके बाद 108 एंबुलेंस के चालक कमलजीत और ईएमटी चंदन कुमार मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से पीएचसी स्वारघाट पहुंचाया गया। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया जिसे स्वारघाट पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दोनों वाहनों को सड़क से हटाया। इस हादसे में लवप्रीत को सिर और छाती पर चोटें आई हैं और मेहरावर सिंह के मुंह में जबकि दानवीर सिंह के दाएं हाथ में चोट आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App