डलहौजी कैंट में शहीदी दिवस पर निकाली शोभायात्रा

By: Jun 19th, 2018 12:10 am

डलहौजी:  श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का 412वां पावन शहीदी दिवस सिंह सभा गुरुद्वारा डलहौजी कैंट में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस दौरान शहर में शहीदी दिवस पर शोभा यात्रा भी निकाली गई, जिसकी अगवाई पंच प्यारों ने की। इसके अलावा गुरुद्धारा परिसर में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। सिंह सभा गुरुद्वारा डलहौजी कैंट के पाठी ने कहा कि कमेटी की ओर से शहीदी दिवस पर पंजाब से आए रागी जत्थों को सरोपे देकर सम्मान दिया गया। शहीदी दिवस पर गतका धारकों ने अपने जौहर दिखाए। पंजाब से आए रागी जत्थों ने कीर्तन कर संगतों को निहाल किया। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे में शहीदी दिवस के कार्यक्रम दौरान काफी तादाद में स्थानीय श्रद्धालुओं व पर्यटकों ने माथा टेका। तदोपंरात गुरुद्वारा परिसर में गुरु के अटूट लंगर का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा काफी तादाद में पर्यटकों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों में सरदार हरि सिंह, सरदार अवतार सिंह वालिया, सरदार कमल सिंह वालिया, सरदार तरलोक सिंह व सरदार रणजीत सिंह वालिया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वालों का आभार प्रकट किया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App