डलहौजी में जुटे 462 एनसीसी कैडेट्स

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

डलहौजी —2एचपी काय एनसीसी डलहौजी कैंट की ओर से द्वितीय दस दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एनएचपीसी कालोनी में किया जा रहा है। यह शिविर 21 से 30 जून तक आयोजित किया जा रहा है। कमांडिंग आफिसर कर्नल सैमसन बैंस ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न स्कूलों के 462 कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, शूटिंग मानचित्र अध्ययन और राष्ट्रीय एकता, सड़क सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता और व्यक्तित्व विकास के महत्त्व में कैडेटों को गुणवत्ता प्रशिक्षण प्रदान करना है। यह शिविर 30 जून तक चलेगा। इस दौरान सांस्कृतिक गतिविधियोंं के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। इस शिविर के सफल आयोजन हेतु एनसीसी अधिकारी अनिल गुरुंग, हरिचंद, राजेश कुमार, सूबेदार होम बहादुर गुरुंग, नायब सूबेदार सुरेंद्र कुमार, हवलदार अमित थापा, अमृत गुरुंग, गिरिर्प्साद थापा, हवलदार रामकारकी, एनसीओ अर्जुन कुमार, कार्यालय अधीक्षक राजेश कुमार व सहायक मदन लाल अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App