डिग्री कालेज का रास्ता साफ

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

 मैहला —लिल्ह में पिछले पांच साल से लंबित पड़े माडल डिग्री कालेज निर्माण का रास्ता साफ हो गया। शुक्रवार को कालेज निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा लिल्ह क्षेत्र में कालेज निर्माण हेतु भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है। प्रशासन द्वारा मॉडल कालेज लिल्ह के निर्माण हेतु कुल 15 बीघा भूमि का स्थानांतरण किया जाना है। इस कालेज का निर्माण कार्य आरंभ करवाने में पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने अहम रोल अदा किया है। जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा करीबन पांच वर्ष पूर्व लिल्ह में मॉडल कालेज के निर्माण की कवायद आरंभ हुई थी। तीन अगस्त 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पूर्व वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी की मौजूदगी में कालेज भवन का शिलान्यास भी कर दिया। साथ ही कालेज निर्माण के लिए करीबन ठह करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत कर भेजी गई थी, लेकिन कभी कोर्ट कचहरी तो कभी लोक निर्माण विभाग की फिजिबिलिटी रिपोर्ट की देरी के चलते पेपर वर्क पूरा न होने के कारण जमीन मुहैया नहीं हो पा रही थी। नतीजतन माडल कालेज निर्माण का कार्य लटका हुआ था। हालांकि सरकार द्वारा दूसरी किस्त के तौर पर 12 करोड़ की अतिरिक्त राशि भी भेजी जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App