डिस्पेंसरियों में तैनात होंगे तीन स्पेशलिस्ट

By: Jun 18th, 2018 12:07 am

50 स्वास्थ्य उपकेंद्रों से जुड़ेंगे बाल, चिकित्सा व स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर

शिमला – जयराम सरकार ने दूरदराज के इलाकों में स्थापित डिस्पेंसरियों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए नायाब तरीका ढूंढा है। एक संस्था के सहयोग से राज्य सरकार ने दुर्गम क्षेत्र के 50 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को इस सुविधा से जोड़ा है। इसके तहत तीन स्पेशलिस्ट बाल, चिकित्सा और स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम इन चिन्हित डिस्पेंसरियों में मरीजों का उपचार करेगी। इसके लिए इंटरनेट सुविधा से पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके तहत डिस्पेंसरी में पहुंचने वाले मरीजों की ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। स्वास्थ्य उपकेंद्रों में संस्था इंटरनेट की सुविधा प्रदान करेगी और एक अपना स्वास्थ्य प्रतिनिधि तैनात करेगी। इस दौरान स्त्री रोग से जुड़ी महिलाएं गायनोकोलॉजिस्ट से हर प्रकार की बीमारियों के उपचार करवा सकती हैं।  इसी तर्ज पर बच्चों की हर प्रकार की बीमारियों का उपचार बताने के लिए पिडियाट्रिशियन उपलब्ध रहेंगे। अन्य चिकित्सा संबंधी उपचार के लिए मेडिसिन एक्सपर्ट अपनी सेवाएं देंगे। अहम है कि तीन एक्सपर्ट चिकित्सकों का यह दल सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक उपलब्ध रहेगा। ट्रायल बेस पर यह सुविधा पांच सबसेंटर्ज में आरंभ की जा रही है। इसके बाद ये सेवाएं 50 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर उपलब्ध होंगी। इसके लिए एक्सपर्ट डॉक्टर्ज की टीमें भी बढ़ाए जाने का प्रावधान है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि डिस्पेंसरी में पहुंचने वाले मरीज टीवी स्क्रीन पर एक्सपर्ट चिकित्सक के सामने अपनी बीमारी बताएंगे। चिकित्सक के सुझाव पर पर डिस्पेंसरी में तैनात स्वास्थ्य प्रतिनिधि मरीज के सभी प्रकार के टेस्ट करेगा। इसकी रिपोर्ट का अध्ययन ऑनलाइन प्रक्रिया से चिकित्सकों का पैनल आसानी से कर सकेगा। इस आधार पर मरीजों को दवाइयां लिखी जाएंगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App