डीएवी यूनिवर्सिटी में क्वालिटी अश्योरेंस सेल

By: Jun 24th, 2018 12:02 am

होशियारपुर— डीएवी यूनिवर्सिटी ने पढ़ाई की क्वालिटी को बढ़ाने और कैंपस में स्टूडेंट्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिया इंटरनल क्वालिटी अश्योरेंस सेल; आईक्यूएसी बनाया है। यह सेल दुनिया भर में हो रहे पढ़ाई और रिसर्च में अकादमिक और तकनीकी बदलावों को यूनिवर्सिटी के सेलेबस में जोड़ने की मदद करेगा। डीएवी यूनिवर्सिटी का यह सेल वाइस चांसलर प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन की देख-रेख में काम करेगा। प्रोफेसर महाजन ने कहा की सेल ने अपना काम शुरू कर दिया है और यूनिवर्सिटी में होने वाली एक्टिविटीज के पैरामीटर बन रहे हैं। एजुकेशन की गुणवत्ता को बढाने के लिए लगातार काम करते रहना जरूरी है। सेल की एक्टिविटीज से यूनिवर्सिटी की आल ओवर परफॉरमेंस में बेहतरी आएगी। सेल के कामकाज में एक्टिव, यूनिवर्सिटी की डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डा. जसबीर ऋषि ने कहा की यूनिवर्सिटी ने एफीशिएंट और प्रोग्रेसिव ग्रोथ का टारगेट रखा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App