डेंगू ने जकड़ा डियारा सेक्टर

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

 बिलासपुर  —शिमला के बाद डेंगू का प्रकोप सीधे बिलासपुर पहुंच गया है। जी हां क्योंकि बिलासपुर में कुछ दिनों के भीतर 12 केस डेंगू के पाजिटिव पाए गए हैं। वहीं, हैरान करने की बात यह है कि ये केस एक ही एरिया के हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। जिसमें पाया गया है कि डियारा सेक्टर में 12 लोग डेंगू से ग्रसित हैं। इस तरह बिलासपुर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप से स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बतातें हैं कि इस बीमारी से लड़ने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अस्पताल में बुखार से संबंधित अगर कोई भी मरीज आ रहा है तो उनके डेंगू और स्क्रब टायफस के टेस्ट करवाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि डेंगू सिर्फ डियारा सेक्टर में ही फैला हुआ है, अन्यथा किसी भी क्षेत्र में इसके केस नहीं पाए गए हैं। अब इस तरह फैल रहे डेंगू को आखिरकार किसको जिम्मेदार माना जाए। वहीं, यहां के स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि इन नालियों की प्रतिदिन सफाई करवानी चाहिए, ताकि गंदे पानी से पलपने वाले यह डेंगू के मच्छर न बढ़ सके।  जानकारी के अनुसार डेंगू अधिकतर जून, जुलाई और अगस्त में होने वाला रोग है। डेंगू चार प्रकार के विषाणुओं से एडिस नामक मादा मच्छर के काटने से फैलता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अगर इस प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत चिकिसक की सलाह लें।

एमएलए ने बुलाई आपातकालीन बैठक

शुक्रवार को सदर विधायक ने डियारा सेक्टर में फैली डेंगू बीमारी को लेकर एक आपातकालीन सीएमओ ऑफिस में आयोजित की। बैठक में डेंगू बीमारी के फैलने का कारण व अन्य कई विषय के बारे चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीके चौधरी, चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश आहलूवालिया, डा. सतीश शर्मा, डा. नरेश  जन शिक्षा सूचना अधिकारी रोमा शर्मा, नगर परिषद से गुरुदास वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App