डेढ़ घंटे तक लगातार किया योग

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

भरमौर – जनजातीय क्षेत्र भरमौर में गुरुवार की सुबह की शुरुआत योग की क्रियाओं से आरंभ हुई। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के बहाने यहां पर योग से निरोग रहने की क्रियाएं कीं, वहीं स्कूली बच्चों ने भी इस दौरान मुख्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सुबह-सुबह योग किया। इस कड़ी में गुरुवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के प्रांगण में डेढ़ घंटे तक लगातार योग, योगासन, प्राणायाम, शुक्ष्भ व्यायाम किए गए। बच्चों को प्रशिक्षण देने का जिम्मा पंतजलि योग पीठ से प्रशिक्षण प्राप्त एवं विद्यालय के अध्यापक शंकर पॉल ने संभाला। आयोजन के दौरान एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूल के कार्यकारी प्रचार्य ने बच्चों को रोजाना प्राणायाम और योग करने का आहवान किया। इसी तरह सीनियर सेकेंडरी स्कूल खणी में भी गुरुवार को योग शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें एडीएएमओ डा. एसएस राणा व उनके सहयोगी उमेश कुमार ने विशेष तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप ठाकुर और योग प्रशिक्षित मीना चाढक ने योग से होने वाले लाभों से बच्चों को अवगत करवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App