ड्राइवर के एक पद को 141 आवेदन

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

ऊना —बेरोजगारी का दंश बेरोजगार युवाओं पर लगातार बढ़ता जा रहा है। बेरोजगारों की सूची इस तरह से लंबी खिंच चुकी है कि इसे समेटना किसी के भी वश में नहीं लग रहा है। हालांकि सरकार की ओर से बेरोजगारी कम करने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह प्रयास पूरी तरह से सिरे नहीं चढ़ पा रहे हैं। सरकार की ओर से बेरोजगारी को कुछ हद तक नियंत्रित करने के लिए नए पद सृजित किए जाते हैं, लेकिन इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए बेरोजगारों की एक लंबी ‘फौज’ (युवाओं) की भीड़ लग जाती है। इससे ‘एक अनार सौ बीमार’ जैसी स्थिति बन चुकी है।  इस तरह का ही वाकया ऊना जिला में सामने आया है। यहां पर बीडीओ कार्यालय ऊना में चालक का एक पद भरा जाना है। इसके लिए विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। इसके तहत एक पद के लिए 141 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। हर दिन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यहां पर आवेदन करने पहुंच रहे हैं। बीडीओ कार्यालय में यह सब आवेदन पहुंचे हुए हैं। आवेदन आने के बाद विभाग द्वारा भी इन आवेदन की जांच शुरू कर दी है, लेकिन हैरानी इस बात की है कि एक पद के लिए इतने सारे आवेदन आए हुए हैं। ऐसे में तो विभाग को भी इस पद को भरने के लिए कड़ी मशक्त करनी पड़ेगी। चालक पद के लिए इन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 26 जून को होंगे। इसके लिए विभाग की ओर से तमाम औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। अनुबंध आधार पर यह पद भरा जाएगा। अभ्यर्थी का चयन होने पर सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। बरहाल, संबधित विभाग की ओर से इस पद को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App