ढली मंडी में पहुंचा अरली वैरायटी सेब

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

शिमला  – प्रदेश की फल मंडियां सेब की अरली वैरायटी की महक से महकने लगी हैं। फल मंडियों में सेब का अराइवल शुरू हो गया है। प्रदेश की सबसे बड़ी फल मंडी ढली में अरली वैरायटी रैड जून के 80 बाक्स पहुंचे हैं। हालांकि नई फसल के मार्केट में उतरने से राज्य में सेब सीजन का आगाज हो गया है, मगर बागबानों की जल्दबाजी उन पर ही भारी पड़ने लगी है। बागबानों की जल्दबाजी से उन्हें फसल के अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं। ढली फल मंडी में रैड जून के जो 80 बाक्स पहुंचे हैं। वे करसोग क्षेत्र के निचले क्षेत्रों से आए हैं, जो 400 से 600 रुपए प्रति बाक्स के हिसाब से बिके। खरीददारों के मुताबिक बागबान जल्दबाजी कर रहे हैं। मार्केट में पहले पहुंचने की होड़ में हरे दाने ही तोड़कर मार्केट में ला रहे हैं, जिससे उन्हें फसल के अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में सीजन की शुरुआत में ही मार्केट पिटने का खतरा भी सताने लगा है।

दाम में बढ़ोतरी की संभावना

प्रदेश में मौसम ने बागबानी पर जमकर कहर बरपाया है। मौसम के कहर के चलते जिला शिमला में बीते वर्ष के मुकाबले सेब की फसल कम है। ऐसे में आगामी दिनों में गुणवत्ता युक्त माल (फसल) मार्केट में उतरने से सेब के दामों में उछाल आने की उम्मीदें जताई जा रही हैं।

अच्छे से तैयार होने दें फसल

बागबानी विशेषज्ञों के मुताबिक बागबानों को फसल के अच्छे से तैयार होने पर ही फसल के अच्छे दाम मिलेंगे। उन्होंने बागबानों को सलाह दी है कि फसल को निर्धारित समय पर ही मार्केट में उतारें। फसल को पहले अच्छे से तैयार होने दें ताकि उन्हें फसल के अच्छे दाम मिल सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App