तीन दिन में बिके 1410 प्रोस्पेक्टस

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

कुल्लू कालेज में एडमिशन को हर रोज उमड़ रहा हुजूम, हरिपुर में भी भीड़

मनाली – कुल्लू कालेज में तीन दिन में 1410 छात्रों ने प्रवेश पाने के लिए आवेदन किए हैं। गुरुवार को भी कालेज परिसर में छात्रों की खासी भीड़ देखने को मिली और इस दौरान नए छात्रों की मदद के लिए छात्र संगठनों द्वारा कालेज परिसर में लगाए गए मार्गदर्शक केंद्रों पर भी नए छात्रों की खासी भीड़ उमड़ रही है। कुल्लू कालेज के अलावा हरिपुर कालेज में भी एडमिशन का दौर जारी है। कुल्लू कालेज के प्राचार्य डा. एनएल शर्मा ने बताया कि कालेज में 23 जून तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। उसके बाद काउंसिलिंग व मेरिट लिस्ट के अधार पर ही छात्रों को प्रवेश मिलेगा। उन्होंने बताया कि कालेज में नए छात्रों के मार्गदर्शन के लिए भी सभी शिक्षक सहयोग कर रहे हैं। उधर, छात्र संगठनों कार्यकर्ता भी कालेज में नए छात्रों को अपने-अपने संगठन की उपलब्धियां इस दौरान बता रहे हैं और उनके फार्म संबंधित कार्यों को भी पूरा करने में उनकी मदद कर रहे हैं। कुल्लू कालेज में चल रही एडमिशन के इस दौर में सभी छात्र संगठन नए छात्रों को अपने-अपने संगठनों में शामिल करने के लिए जुट गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App