तीन स्कूलों का दर्जा बढ़ा

By: Jun 24th, 2018 12:10 am

गाड़ागुशैणी —मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अनछुए क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गाड़ागुशैणी को ईको पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने भी पर्यटन क्षेत्र के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाड़ागुशैणी में 1.57 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले विज्ञान प्रयोगशाला भवन की आधारशिला रखने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने महाविद्यालय गाड़ागुशैणी के लिए पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। जयराम ठाकुर ने क्षेत्र के एक माध्यमिक पाठशाला को उच्च पाठशाला तथा दो प्राथमिक पाठशालाओं को माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के 10 महिला मंडलों को महिला मंडल भवनों के निर्माण के लिए प्रत्येक को दो-दो लाख रुपए की भी घोषणा की। उन्होंने सड़कों के निर्माण के लिए तीन पंचायतों को प्रत्येक को 20 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र की दो सड़कों के लिए पांच-पांच लाख रुपए की भी घोषणा की। उन्होंने मंडी से घाट तथा बंजार-गाडागुशैणी-छतरी-शिमला के बीच बस सेवाएं चलाने की भी घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के लिए जलापूर्ति योजना की भी घोषणा के अलावा गाड़ागुशैणी में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का निर्माण करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ागुशैणी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने भूमासी देवता मंदिर गाड़ागुशैणी का दौरा किया और पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने बागड़ाथाच में भी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, सांसद राम स्वरूप और बंजार के विधायक सुरेंद्र सौरी ने भी लोेगों को संबोधित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App