तीसरा दिन… 1000 प्रोस्पेक्टस बिके 

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

दौलतपुर चौक —राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में बुधवार तक स्नातक स्तर की कक्षाओं में एडमिशन हेतु कुल 1000 प्रोस्पेक्टस बिक चुके हैं। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डा. इंदु वाला ने बताया कि सत्र 2018-19 हेतु कालेज में स्नातक स्तर तक कि कक्षाओं के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सोमवार तक जहां 397 प्रोस्पेक्टस बिके वही मंगलवार को 323 प्रोस्पेक्टस और बुधवार को 200 प्रोस्पेक्टस बिके। जबकि बीबीए, बीसीए और पीजीडीसीए के लिए भी लगभग 60 प्रोस्पेक्टस बिक चुके हैं। उन्होंने बताया कि आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स के लिए अलग अलग एडमिशन कमेटियां बनाई गई है, ताकि विद्यार्थियों को एडमिशन लेने में परेशानी न आए। राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में नए सत्र में दाखिला प्रक्रिया शुरू होते ही छात्र संगठन भी सक्रिय हो चुके हैं। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष जतेंद्र मिन्हास की अगवाई में कार्यकर्ताओं ने मार्गदर्शन केंद्र लगाकर नए विद्यार्थियों की एडमिशन दिलाने में खूब मेहनत की। इकाई अध्यक्ष जतेंद्र मिन्हास ने बताया कि अभाविप के दो दर्जन कार्यकर्ता नए विद्यार्थियों के एडमिशन में सहायता कर रहे हैं, ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत न आए। इसके अतिरिक्त एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी एडमिशन करवाने में विद्यार्थियों की मदद करते नजर आए।

तीसरे दिन… 103 प्रोस्पेक्टस बिके

हरोली- राजकीय महाविद्यालय हरोली में तीन दिनों में 103 प्रोस्पेक्टस बिक चुके हैं। प्राचार्या अरुणा भारद्वाज ने बताया कि जमा दो पास आउट हुए छात्र-छात्राओं में एडमिशन के समय काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं कालेज प्रबंधन भी विद्यार्थियों की सहायता के लिए हर समय उपलब्ध है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App