तीसरे दिन जब्त कर लेंगे सामान

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

 पांवटा साहिब —नगर परिषद पांवटा नगर के बाजारों में व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ लामबंद होना शुरू हो गई है। नगर परिषद की नालियों और नालियों के बाहर सामान रखने के कारण सफाई में आ रही दिक्कतों के चलते नप ने सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। नगर परिषद ने व्यापार मंडल सहित एसडीएम और पुलिस प्रशासन को भी इस बारे पत्र जारी कर व्यापारियों को दो दिन का समय दिया है। पत्र में कहा गया है कि, जिन दुकानदारों ने भी अपनी दुकान का सामान नालियों और नालियों के बाहर रखा है वह अपना सामान दो दिन के अंदर दुकान के अंदर कर लें। वरना तीसरे दिन बाहर पड़ा सामान नगर परिषद जब्त कर लेगी। नगर परिषद का कहना है कि नगर परिषद कर्मी बाजार में जब नालियों की सफाई करने जाते हैं तो उन्हें दिक्कतें आती हैं। दुकानों का सामान या तो नालियों के उपर रखा होता है या नालियों से भी बाहर होता है। ऐसे में नालियों की सफाई नहीं हो पाती और बरसात में जब नालियां चोक होती हैं तो यही दुकानदार चिल्लाते हैं कि नप नालियों की सफाई नहीं करती। नगर परिषद ने कहा है कि सोमवार तक यदि दुकानों का बाहर रखा सामान अंदर नहीं रखा गया तो कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही नगर परिषद ने एक जगह रेहडि़यां लगाकर जाम लगाने वालों को भी चेताया है। नगर परिषद ने कहा है कि सभी रेहड़ी-फड़ी वाले अपनी रेहडि़यां चलती फिरती रखें। यदि कोई एक जगह रेहड़ी लगाते पाया गया तो उनका सामान भी नगर परिषद द्वारा जब्त कर लिया जाएगा। गौर हो कि गत दिनों भी बद्रीपुर जामनीवाला रोड पर रेहडि़यों के कारण जाम लग गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त सड़क पर शाम को एक साथ दर्जनों रेहड़ी वाले पहुंच जाते हैं, जिससे अकसर जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर परिष्द के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि दुकानदारों को अपना सामान नप की नालियों पर से हटाने को और रेहड़ी वालों को चलते फिरते रहने के निर्देश दिए गए


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App