तीसरे दिन सैकड़ों ने ली एडमिशन

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर —मिनी युनिवर्सिटी कहे जाने वाले पीजी कालेज रामपुर में छात्रों ने दाखिला लेकर राहत की सांस ली। शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रथम वर्ष के लिए कॉलेज में तीन दिन पूर्व एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन शिक्षा विभाग और एचपीयू से कालेजों में कोई गाइडलाईन न मिलने के कारण छात्र एडमिशन नहीं ले पा रहे थे। कालेज प्रशासन ने बुधवार को अपने स्तर पर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को दाखिला देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि अभी भी शिक्षकों और छात्रों में विषयों के चयन को लेकर संशय का माहौल बना हुआ है। रामपुर कालेज में तीसरे तीन सैकड़ो विद्यार्थियों ने एडमिशन ली। कालेज प्रबंधन ने अपने स्तर पर दाखिला करवाकर कालेज में विद्यार्थियों को राहत दी। गौर रहे कि इस बार प्रदेश के कालेजों में करीब पांच साल बाद रूसा के तहत सेमेस्टर बंद कर एनुअल सिस्टम लागू किया गया है। इस बार कालेज में कितनी सीटों पर छात्रों को दाखिला दिया जाना है, इस बारे कालेज प्रबंधन भी पूरी तरह से अनजान है। हालांकि रामपुर कालेज प्रशासन ने कालेज में दाखिला लेने के लिए 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित कर रखी है। वहीं तीसरे और पांचवें सेमेस्टर में दाखिला लेने की प्रक्रिया कालेज में जोरों-शोरों से चल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App