थलौट में दस किलोमीटर तक जाम

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

औट  – फोरलेन कार्य से हर रोज लग रहे जाम से आम जनता व देश-विदेश से आ रहे पर्यटकों, कर्मचारियों तथा स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हद तो गुरुवार को हो गई जब  फोरलेन कार्य की वजह से 10 किलोमीटर का लंबा जाम पनारसा से थलौट तक लगा। दी इनर सराज ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान बलदेव ठाकुर ने बताया कि फोरलेन के कार्य से औट के समीप संदली मोड़ पर जाम लग रहा है। उन्होंने बताया कि  एनएचएआई के नियमानुसार फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही लगातार जारी रहनी चाहिए तथा एक तरफ  के वाहनों को अधिकतम 15 मिनट तक रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण नेरचौक-मनाली फोरलेन निर्माण में ट्रैफिक जाम की समस्या आए दिन गंभीर होती जा रही है। गुरुवार को हालात इतने खराब हो गए कि एंबुलेंस को भी जाम से निकलने में काफी मशकत करनी पड़ी। उन्होंने प्रशाशन से आग्रह किया है कि एनएचपर जाम को इतना लंबा न लगने दिया जाए तथा इन दिनों पर्यटन सीजन पीक पर है। इसलिए एनएच पर पांच या दस मिनट से ज्यादा ट्रैफिक न रोकी जाए। उन्होंने बताया  कि शाम को स्कूली बच्चे भी घंटों जाम में फंसे रहने से घर पर देरी से पहुंच रहे हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। थाना प्रभारी औट यशवंत सिंह ने बताया कि गुरुवार को औट के पास फोरलेन कार्य से बड़ी-बड़ी चटाने सड़क पर आ गईं, जिससे लंबे जाम की स्थिति बनी। पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवा दिया है तथा कंपनी को  15 मिनट से ज्यादा ट्रैफिक न रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App