दाड़ला में निजी जमीन से खुद हटाओ भांग

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

सुजानपुर – जिन लोगों की निजी भूमि पर भांग की खेती लहरा रही है, वे स्वयं इसे नष्ट कर दें। अगर इसे नष्ट नहीं किया तो पुलिस भूमि मालिक के खिलाफ एक्शन लेगी। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। उक्त जानकारी थाना प्रभारी सुजानपुर श्यामलाल ने दी। थाना प्रभारी मंगलवार को भांग उखाड़ो अभियान का शुभारंभ करते हुए सुजानपुर की पंचायत दाड़ला में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि सुजानपुर पुलिस ने पूरे उपमंडल में भांग उखाड़ो अभियान का शुभारंभ किया है। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों प्रधान, उपप्रधान के सहयोग से सरकारी भूमि के ऊपर लगी भांग को उखाड़ा जाएगा। इसके साथ ही सरकारी कार्यालय में जहां-जहां यह नशीला पदार्थ लगा है सभी कार्यालय कर्मी इसे हटाने में सहयोग करें। विशेष रूप से जिनकी निजी भूमि में फसल लहलहा रही है, उसे नष्ट करें, ताकि समाज से नशे का खात्मा किया जा सके।  मंगलवार को थाना प्रभारी ने दाड़ला में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर भांग उखाड़ो अभियान के तहत इस नशीले पदार्थ का खात्मा किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App