दियोटसिद्ध में लग रहा जाम

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

 दियोटसिद्ध —उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में शनिवार व रविवार को हर हफ्ते जाम लग रहा है। इसका मुख्य कारण यहां उचित पार्किंग व्यवस्था का न होना है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ता है। बताते चलें कि हर शनिवार व रविवार को 25 से 30 हजार श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए मंदिर में आते है। ज्यादातर श्रद्धालु अपनी निजी गाडि़यो में यहां पर शीश नवाने पहुंचते हैं। यहां पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण जाम की स्थिति बन रही है। पार्किंग के अलावा दियोटसिद्ध में जाम लगने का मुख्य कारण बैरियरों पर सही ढंग से नियंत्रण करना नहीं है। जाहिर है कि डीसी हमीरपुर द्वारा नोटिफिकेशन निकाली गई है कि शनिवार व रविवार को कोई भी वाहन मंदिर मार्ग को नहीं जाएगा। बावजूद इसके बहुत सारे वाहन इन दिनों मंदिर मार्ग को जा रहे हैं। इस कारण जाम लग रहा है। टैक्सियां भी बैरियल नंबर एक से सवारी बैठाकर मंदिर मार्ग को ले जाती हैं। सवारी बैठाने के चक्कर मे जगह-जगह पर गाड़ी खड़ी करते हैं। इससे दियोटसिद्ध में हर शनिवार व रविवार को जाम लग रहा है। अगर टैक्सी वालों को शनिवार व रविवार मे मंदिर मार्ग को न भेजा जाए और श्रद्धालुओं की सभी गाडि़यों को बैरियल नंबर एक के पास ही कंट्रोल कर दिया जाए तो दियोटसिद्ध में लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। मंदिर न्यास द्वारा सभी गाडि़यो को बैरियलों को रोकने के बाद बुजुर्गों व अंपगों के लिए फ्री सेवा के लिए गाड़ी लगाई गई है। एसडीएम बड़सर विशाल शर्मा ने बताया कि बाबा के दरबार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पडे़, इसलिए दियोटसिद्ध में बस स्टैंड के पास पार्किंग बनाने का प्लान बनाया गया है। पार्किंग व्यवस्था उचित होने के बाद जाम से छुटकारा मिलेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App