‘दिव्य हिमाचल’ ने संवारा हेरिटेज शहर कसौली

By: Jun 21st, 2018 12:07 am

परिवेश संरक्षण, ध्येय हमारा के तहत आयोजित स्वच्छता रैली में स्थानीय लोगों संग पर्यटक भी पहुंचे

कसौली— हिमाचल की छवि को स्वच्छ-सुंदर बनाता ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार समूह का कारवां बुधवार को जब हेरिटेज सिटी कसौली की सड़कों पर उतरा तो हर पर्यटक व नागरिक इस मुहिम का हिस्सा बन गया। स्वच्छता अभियान रैली के रूप में कसौली तहसील कार्यालय परिसर से कार्यवाहक तहसीलदार बसंत राम ने ग्रीन फ्लैग लहराकर मुहिम का शुभारंभ किया। रैली के शुरू होते ही हर स्कूल-आईटीआई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए, सामाजिक संस्थाएं, व्यापारिक संगठन यहां तक स्वयं मुख्यातिथि भी कसौली की सड़कों से कचरा उठाने में जुट गए। मुहिम की सफलता का आकलन इसी बात से किया जा सकता है कि रैली के दौरान सफाई में जुटे लोगों की मदद को घूमने आए पर्यटक भी शामिल हो गए। अभियान में जुड़े लोगों ने कसौली के करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में कूड़ा-कर्कट, प्लास्टिक व बोतलों को उठाकर छावनी बोर्ड कूड़ादान तक पहुंचाया। एनएसएस व आईटीआई के विद्यार्थियों ने स्वच्छता के संदेश को नारों तथा पोस्टर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया है। मुख्यातिथि कार्यवाहक तहसीलदार बसंत राम ने कहा कि स्वच्छता पर एक मिशन की तरह काम करने की कोशिश होनी चाहिए। हिमाचल एक प्रगतिशील राज्य है, जहां पर्यटन कारोबार आय का मुख्य जरिया है। राज्य स्वच्छता के बूते ही देश के शीर्ष विकसित प्रदेशों में पहुंच सकता है। उन्होंने समाचार पत्र के प्रयास को सराहनीय बताया।

50 किलो कचरा उठाया

स्वच्छता की इस मुहिम में सहयोग देने पहुंचे छावनी बोर्ड कसौली, सीनियर सेकेंडरी स्कूल कसौली, आईटीआई कसौली, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, एंटी ब्राइव एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों ने तहसील परिसर से लेकर हेरिटेज मार्केट, मेजर ध्यानचंद चौक, हेरिटेज चर्च के आसपास सफाई अभियान चलाया। इस दौरान करीब 50 किलोग्राम कचरा एकत्रित कर छावनी बोर्ड के सफाई कर्मियों को सुपुर्द किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App