देख लीजिए…ये हैं एटीएम कार्ड चोर

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

जोगिंद्रनगर —लंबे समय से जोगिंद्रनगर में सक्रिय रहे एटीएम चोर गिरोह की तस्वीरें पुलिस ने जारी कर दी हैं। हालांकि तस्वीरें जारी करने में पुलिस ने काफी देर कर दी, क्योंकि अभी तक कई लोग इन ठगों के चक्कर में लाखों रुपए लुटा चुके हैं। फोटो जारी करने के साथ ही पुलिस की एक टीम प्रदेश के बाहर भी दबिश दे रही है। एटीएम कार्ड चोर गिरोह की तस्वीरें दूसरे थानों में भी भेजी गई हैं। यहां बता दें कि जोगिंद्रनगर- चौंतड़ा के एटीएम में यह गैंग सक्रिय है। इसमें सबसे ज्यादा मामले जोगिंद्रनगर के हैं। यह ठग गिरोह लोगों के एटीएम में दाखिल होते ही अंदर दाखिल होते थे और ग्राहक को बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदल देते थे। ऐसे ही कई मामलों में लोगों को लाखों रुपए की चपत लग चुकी है और फिलहाल पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। इसके अलावा जनता में भी जागरूकता की कमी के कारण एटीएम कार्ड बदल कर पैसे उड़ाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस ने जिन एटीएम की सीसीटीवी फुटेज खंगालकर तस्वीरें जारी की हैं, उनमें एसबीआई जोगिंद्रनगर, कारपोरेशन बैंक जोगिंद्रनगर, सेंट्रल बैंक जोगिंद्रनगर, को-आपरेटिव बैंक जोगिंद्रनगर, पीएनबी बैंक जोगिंद्रनगर और पीएनबी एटीएम बनूरी शामिल हैं। पुलिस हालांकि गिरोह की तलाश में जुट गई है, लेकिन साथ ही खाकी ने जनता से जागरूक होने की अपील की है। पूरे मामलों में जो बात सामने आई हैं, उनमें सबसे बड़ी बात यह है कि अधिकतर मामलों में कार्ड बदलने के बाद राशि गुम्मा और चौंतड़ा एटीएम से राशि निकाली गई है।

 पहली से दस तारीख के बीच सक्रिय होता है गिरोह

एटीएम कार्ड चोर गिरोह अधिकतर मामलों में पहली तारीख से दस तारीख के बीच सक्रिय होता है। जितने भी मामलों में कार्ड बदलकर पैसे निकाले गए हैं उन सभी केस में ज्यादातार पहली से दस तारीख के बीच है। इस दौरान लोगों की सैलरी, पेंशन आती है। ऐसे में जोगिंद्रनगर की जनता सावधान हो जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App