दो दिन में वाहनों की रिपोर्ट भेजें स्कूल

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

 मंडी —निजी स्कूल प्रबंधन स्कूल में इस्तेमाल होने वाले वाहनों की रिपोर्ट भेजने में भारी लापरवाह है। जिला के कुछ ही निजी स्कूलों से संबंधित रिपोर्ट पहुंची है। इसके चलते विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए हैं कि समस्त निजी स्कूल प्रबंधक दो दिन के भीतर इस्तेमाल होने वाले वाहनों की रिपोर्ट, जिसमें स्कूल वाहनों के प्रकार, चालक के लाइसेंस के प्रकार  सहित अन्य रिपोर्ट भेजनी होगी। निर्धारित दिन के भीतर जो निजी स्कूल रिपोर्ट नहीं भेजेगा, तो उस स्कूल प्रबंधक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि नूरपुर स्कूल बस हादसे के बाद प्रदेश सरकार ने निजी स्कूलों पर शिकंजा कसा था। इस दौरान जहां पुलिस विभाग द्वारा प्रदेशभर में विशेष अभियान के तहत स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए बसों की चैकिंग की गई, वहीं शिक्षा विभाग ने समस्त निजी स्कूलों से वाहनों से संबंधित रिपोर्ट प्रेषित करवाने के निर्देश दिए थे। मंडी जिला में करीब 343 निजी स्कूल हैं। इनमें से करीब 50 निजी स्कूलों ने ही रिपोर्ट भेजी है। इनमें से कुछ निजी स्कूलों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट अधूरी है, जबकि करीब 300 स्कूल संबंधित रिपोर्ट भेजने में पूरी तरह से लापरवाह हैं। उक्त लापरवाही के चलते बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे है। धर्मपुर क्षेत्र के गारली में स्कूल वैन के हादसे को लेकर कड़ा संज्ञान लिया है। विभाग ने निजी स्कूलों को स्कूल का नाम,  वाहनों की संख्या, वाहनों के प्रकार, मॉडल, चालक का नाम, चालक के लाइसेंस की डिटेल और लाइसेंस की अवधि सहित अन्य रिपोर्ट तैयार करके भेजने के निर्देश  जारी कर दिए हैं, अन्यथा स्कूल की मान्यता को खतरा हो सकता है। इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक केडी शर्मा ने आह्वान किया है कि समस्त निजी स्कूल प्रबंधक दो दिन के भीतर रिपोर्ट भेजें। रिपोर्ट न भेजने वाले स्कूलों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App