धवन-विजय से मार खा संभले अफगानी

By: Jun 15th, 2018 12:07 am

पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने छह विकेट गंवाकर बनाए 347 रन

बंगलूर— शिखर धवन और मुरली विजय ने टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान का इस्तकबाल शतकों के साथ किया, लेकिन ऐतिहासिक टेस्ट के वर्षाबाधित पहले दिन अफगान गेंदबाजों ने आखिरी सत्र में वापसी की। धवन ने सिर्फ 96 गेंद में 107 रन बनाकर पहले सत्र में अफगान गेंदबाजों को नाकों चने चबवा दिए, वहीं विजय ने 153 गेंद में 105 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 28.4 ओवर में 168 रन जोड़े। इस तरह भारत ने पहले दिन 78 ओवर में छह विकेट पर 347 रन बना लिए। शिखर ने मात्र 96 गेंदों पर 107 रन की पारी में 19 चौके और तीन छक्के लगाए। उनका यह सातवां टेस्ट शतक था। मुरली विजय ने भी शिखर के साथ सही कदमताल करते हुए 153 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 105 रन की बेहतरीन पारी खेली। हार्दिक पांड्या 10 और अश्विन सात रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। हालांकि दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम ने आखिरी सत्र में 32 ओवर में 99 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए। पहले दो सत्र में लग रहा था कि अफगान गेंदबाज मेजबान की मजबूत बल्लेबाजी के सामने नहीं टिकेंगे, लेकिन आखिरी सत्र में उन्होंने उम्मीद जगाई। आखिरी सत्र अफगान गेंदबाजों के नाम रहा। आईपीएल में तहलका मचाने वाले लेग स्पिनर राशिद खान 26 ओवर में 120 रन लुटाकर एक विकेट ही ले सके, जबकि मुजीब ने 14 ओवर में 69 रन देकर एक विकेट लिया। 25 साल के अहमदजई ने 13 ओवर में 32 रन पर दो विकेट लिए, जबकि 18 साल के वफादार ने 15 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट लिया। ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने आठ ओवर में 45 रन दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App