धूमल बोले….वीरभद्र के ऊपर नो कमेंट प्लीज

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

 सुजानपुर  —पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि जिस तरह से आए दिन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह उनके ऊपर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, उनके ऊपर वह किसी भी तरह की टिप्पणी करना मुनासिब नहीं समझते, क्योंकि जो भी वह बोलते हैं, इस बात का उन्हें भी पता नहीं होता है। ऐसे में धूमल का वीरभद्र के ऊपर नो कमेंट। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने विश्रामगृह सुजानपुर में सोमवार को लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रो. धूमल ने कहा कि सुजानपुर विस क्षेत्र में प्रत्येक माह दो बार इस तरह से जनसमस्याएं समाधान दरबार लगाया जाएगा। इसमें विशेष रूप से एक बार सुजानपुर शहर के लोगों को सुविधा दी जाएगी। सोमवार को जनसमस्या निवारण दरबार के दौरान करीब 150 मामले उनके पास पहुंचे, जिन्हें संबंधित विभागीय अधिकारियों के सुपुर्द कर आगामी बैठक से पहले-पहले निपटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विस क्षेत्र में विकास कार्य युद्ध स्तर पर हो, पुरानी सरकारों ने अगर जनहित में लेकर कुछ कार्य शिलान्यास शहर में करवाए हैं, जो धरातल पर सही पाए जाते हैं, उन कार्यों को भी शुरू करवाया जाएगा। इसके लिए शर्त यही है कि उन कार्यों की शिलान्यास प्रक्रिया आनन-फानन में न की हो। एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आए दिन समाचार पत्रों में यह पढ़ने को मिलता है कि सुजानपुर में बनने वाले टाउन हाल के कार्य को भाजपा पार्टी रुकवा रही है, तो इसके लिए आरोप लगाने वाले विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्न पूछ सकते हैं कि किसने कार्य को रुकवाया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि टाउन हाल का कार्य शिलान्यास प्रक्रिया और बजट का प्रावधान पूर्व सरकार ने किया है, तो इस कार्य को शहर की जनता के लिए करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद सुजानपुर में जो विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, उसका शीघ्र-अतिशीघ्र निदान कर यहां पर एसडीओ नगर परिषद की तैनाती करवाई जाएगी। ऐसे में जब तक इस पद को सरकार भरती नहीं है, तब तक लोक निर्माण विभाग के एसडीओ नगर परिषद के कार्य को देखेंगे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह, मंडल महामंत्री अंकुश गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष रमन भटनागर, उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी, वार्ड पार्षद विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App