ननखड़ी पीडब्ल्यूडी आफिस बना आफत

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

ननखड़ी —ननखड़ी के लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन कार्यालय आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। एक ओर जहां इस लोक निर्माण विभाग सबडिवीजन कार्यालय में पहले ही स्टाफ की कमी है। वहीं दूसरी ओर यहां तैनात कर्मचारियों की नदारदगी आम लोगों के लिए दोहरी मुसीबतें खड़ी कर रहा है। आए दिन उक्त लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन कार्यालय ननखड़ी में पहुंचने वाले लोगों को ही खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इस कार्यालय की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को इस कार्यालय में मात्र एक चपरासी ही अपनी ड्यूटी पर दिखा। इसके अलावा कोई भी कर्मचारी कार्यालय में नहीं पहुंचा। यह स्थिति बीते सोमवार से चल रही है जिस कारण ननखड़ी तहसील में दूर-दूर से अपने रोड़ संबंधी व कागजी कार्य करवाने आए लोगों का दिनभर कर्मचारियों का इंतजार ही करना पड़ा लेकिन शाम तक कोई भी कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचा जिस कारण लोग खासा रोष जता रहे हैं। स्थानीय ग्राम पंचायत ननखड़ी की प्रधान सरोजनी मेहता व जोन अध्यक्ष हरदयाल ठाकुर ने बताया कि ननखड़ी लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन से एक वर्ष पहले दो कनिष्ठ अभियंताओं का तबादला हो चुका है और तीसरा एक्सीडेंट के कारण पीजीआई में कोमा में इलाज चल रहा है। लिपिक के दो पद और सीनियर असीस्टेंट का एक पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। अगर यहां कोई लिपिक है तो कहां है सहायक अभियंता भी दो सप्ताह से कार्यालय में नजर नहीं आ रहे हैं। एक चपड़ासी केवल कार्यालय में बैठा होता है। जनता एक चपड़ासी से क्या जानकारी ले सकती है और अब कर्मचारियों की नदारदगी व रिक्त पदों के चलते आम लोगों पर भारी पड़ रही है। स्थानीय ननखड़ी पंचायत प्रधान ने बताया कि इस बारे में उच्च अधिकारियों से भी बात कर चुके हैं लेकिन स्थिति अभी भी ठीक नहीं हो पाई है। जनता ने मांग की है कि उक्त कार्यालय में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए जाएं कि वे अपने कार्य को बखूबी अंजाम दें ताकि आम लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना न करना पड़े।  उधर इस बारे में जब अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रामपुर से संपर्क करना चाहा तो वह फोन पर उपलब्ध नहीं हो पाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App