नहीं बैठेंगे तंबूछाप आढ़ती

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

ठियोग — सेब सीजन के दौरान इस बार प्रशासन ने सड़क किनारे तंबुओं में सेब खरीदने वाले आढ़तियों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। शुक्रवार को ठियोग में सेब सीजन को लेकर रखी गई बैठक में निर्णय लिया गया है कि जो व्यापारी बाहर से सेब खरीदने आते हैं, उनको पहले पुलिस स्टेशन में रजिस्टे्रशन करवाना होगा। इसके बाद उनके लिए पराला में अलग से शैड दिए जाएंगे, जहां पर वे अपना कोराबार कर सकते हैं। एनएच किनारे किसी को भी बैठने की परमिशन नहीं दी जाएगी। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता एसडीएम ठियोग मोहन दत शर्मा के द्वारा की गई, जिसमें एपीएमसी के चेयरमैन नरेश शर्मा विशेष रूप से शामिल रहे, जबकि बैठक में पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी, आईपीएच, बिजली बोर्ड, ट्रक आपरेटर यूनियन, ठियोग मिनी ट्रक आपरेटर, यूनियन गुम्मा कोटखाई के अलावा सैंज सहित कई विभागों से अधिकारी पहुंचे। एसडीएम ठियोग मोहन दत्त शर्मा ने बताया कि 15 जुलाई से फागू तथा नैना में सेब कंट्रोल रूम को खोल दिया जाएगा। जोकि 15 अक्तूबर तक चलेंगे। उन्होंने कहा कि इनमें हर विभाग से करीब दस कर्मचारी दिन-रात ड्यूटी देंगे और यहां से गुजरने वाले हर वाहनों की एंट्री तथा चैकिंग होगी। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण वाले वाहनों के खिलाफ  प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा। इस दौरान वाहन चालकों के आई कार्ड गाडि़यों के चैसी व इंजन नंबर नोट किए जाएंगे, जबकि इसके अलावा नियंत्रण कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों सेब नियंत्रण कक्ष को सही रूप से चलाने की जिम्मेदारी उनके अलावा तहसीलदार व नायब तहसीलदार ठियोग को सौंपी गई है, जिनकी देखरेख में ये नियंत्रण कक्ष कार्य करेंगे। मोहन दत्त शर्मा ने कहा कि इस साल सेब की पैदावार कम है, फिर भी सेब सीजन को लेकर ट्रकों की कमी नहीं होने दी जाएगी इसके लिए प्रशासन ने स्थानीय ट्रक आपरेटरों के अलावा बाहरी राज्यों से भी ट्रक मंगवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन अन्य विभागों से बेहतर तालमेल करके सेब सीजन के दौरान सड़कों को यातायात के लिए सुचारू रखने मालवालक वाहनों की व्यवस्था तथा टै्रफिक को कंट्रोल करने जैसे अन्य मुददों पर प्रशासन बागबानों किसानों की हर संभव सहायता करेगा। उन्होंने किसानों व बागबानों से अपील की है कि यदि किसी बागबान को कोई दिक्कत पेश आती है तो वे तहसील कार्यालय ठियोग में 01783-238502 तथा सेब नियंत्रण कक्ष फागू में 01783-239434 पर फोन कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App