नालागढ़ कालेज परिसर में तेंदुआ

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

 नालागढ़ —नालागढ़ में तेंदुए की लोगों में दिनभर दहशत रही और विद्यार्थियों सहित लोग पूरी तरह से सकते में आ गए। नालागढ़ कालेज परिसर में गर्ल्ज हॉस्टल के साथ ही जंगलों में तेंदुआ देखा गया, जिससे कालेज के विद्यार्थियों सहित लोगों में हड़कंप मच गया। प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो तुरंत ही नालागढ़ कालेज सहित साथ लगते सुरेंद्रा पब्लिक स्कूल व आसपास के लोगों को अलर्ट किया गया, वहीं वन विभाग को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। सूचना मिलते ही वन विभाग की 17 सदस्यीय टीम ने कालेज के साथ लगते जंगल के आसपास डेरा डाल दिया है। बताया जाता है कि वन विभाग भी चाहता है कि यह तेंदुआ जहां से आया है, वहां वापिस चला जाए, क्योंकि यदि इसे छेड़ा गया तो यह आक्रामक भी हो सकता है। फिलवक्त कालेज व निजी स्कूल के आसपास सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है, लेकिन लोगों में तेंदुए का नाम सुनते ही दहशत का माहौल पैदा हो गया है और वन विभाग के मुताबिक यह तेंदुआ व्यस्क है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ कालेज में सुबह ही कालेज के स्टाफ व विद्यार्थियों ने इस तेंदुए को गर्ल्ज होस्टल के साथ लगती बालकनी में देखा तो हड़कंप मचना शुरू हो गया। तुरंत ही आगे से आगे इसकी सूचना कालेज प्रबंधन को दी गई, वहीं उपमंडल प्रशासन को भी इसकी सूचना मिली, वहीं वन विभाग को भी इस संबंध में सूचित किया गया। नालागढ़ बददी एनएच वाले मार्ग के साथ लगते गर्ल्ज हॉस्टल की बालकनी में सुबह ही गर्ल्ज होस्टल के वार्डन कीर्ति चतुर्वेदी सहित छात्राओं ने इस तेंदुए को देखा, जिसके बाद खौफ का माहौल पैदा हो गया। गर्ल्ज होस्टल की वार्डन के मुताबिक वह गैलेरी में थी तो अचानक ही उनकी नजर होस्टल के कैंपस पर पड़ी तो तेंदुए को देखा, जिससे वह भयभीत हो गई।  इसकी सूचना उन्होंने कालेज प्रशासन को दी और महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इसकी सूचना वन विभाग व उपमंडल प्रशासन को दी गई। डीएफओ नालागढ़ जेएस शर्मा ने कहा कि सूचना मिलते ही आरओ की अगवाई वाली डेढ दर्जन कर्मचारियों की टीम को मौके पर भेज कर अलर्ट जारी कर दिया है तथा कालेज के साथ लगते जंगल के चारों ओर घेराबंदी की गई है।  एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि तेंदुए को देखने की मिली सूचना के बाद प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं वन विभाग को निर्देश जारी कर दिए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App