नालागढ़ में चलती टूरिस्ट बस सुलगी

By: Jun 15th, 2018 12:25 am

रिया में टायर गर्म होने से उठी लपटें, 35 लाख का नुकसान

बीबीएन, नालागढ़— नालागढ़-स्वारघाट एनएच-105 पर जोघों गांव के समीप रिया गांव के पास गुरुवार तड़के एक टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस में सवार 53 सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस के टायरों के गर्म होने के कारण उसमें से आग लगना बताई जाती है। आग को देखकर आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए और इसकी सूचना तुरंत ही फायर बिग्रेड नालागढ़ को दी, जिस पर फायर बिग्रेड की टीम तुरंत ही घटनास्थल को रवाना हुई, लेकिन तब तक बस आग में धू-धू कर जल उठी थी। इस आग से बस को करीब 35 लाख का नुकसान होने का अंदेशा जताया गया है, जबकि आसपास की 40 लाख की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है। जानकारी के अनुसार मनाली से दिल्ली की ओर निजी वोल्वो बस एआर-11-2803 स्वारघाट से नालागढ़ की ओर आ रही थी और जब यह बस जोघों के समीप रिया मोड़ पर पहुंची तो बस के टायरों में अचानक आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और टूरिस्टों को बस से सुरक्षित उतारा गया, लेकिन आग ने बस को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ने बस को चारों ओर से घेर लिया।  फायर बिग्रेड नालागढ़ के फायर आफिसर हितेंद्र कंवर ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि मनाली से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस में भयंकर आग लगी थी। आग पर तुरंत काबू पाया गया, लेकिन आग की वजह से बस का बुरी तरह से जल चुकी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App