नालियों पर बह रहा पीने का पानी

By: Jun 13th, 2018 12:11 am

सोलन—शहर में इन दिनों पेयजल संकट गहराता जा रहा है। कई स्थानों पर लोगों को पीने के पानी की बूंद तक नसीब नहीं हो रही है तो कई जगहों पर लोगों को सिर पर पानी ढोना पड़ रहा है। आलम यह बना है कि शहर में इन दिनों पांच से छह दिन बाद पेयजल आपूर्ति दी जा रही है। जहां लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं, वहीं विद्युत कार्यालय के समीप पिछले तीन दिनों से टूटी पाइप पर अभी तक विभाग का कोई ध्यान नहीं गया है। जिस कारण रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ नालियों में बहता जा रहा। है। एक ओर तो विभाग इन दिनों पानी की कमी को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने की कोशिश कर रहा है लेकिन शहर के कई जगहों पर लीकेज व पानी की टूटी पाइपों के कारण यह सभी प्रयास फीके पड़ते नजर आने लगे हैं। गौर हो कि शहर में कुछ दिनों पहले चार दिन बाद पेयजल आपूर्ति की जा रही थी लेकिन बीते सप्ताह बिजली के कट व हुई बारिश के कारण पानी में गाद आने के कारण शहर में पानी की समस्या और गंभीर हो गई है और लोगों को पांच से छह दिन बाद पानी मिल रहा है। लोगों को पांच से छह दिन बाद मिल रही पानी की आपूर्ति के कारण कई लोगों को प्रकृतिक स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। ध्यान रहे कि पिछले दो दिन पहले हुई बारिश के बाबजूद पानी की समस्या ज्यों की त्यों ही बनी है। शहर के लोगों ने बताया कि विभाग और नगर परिषद अभी भी पेयजल आपूर्ति के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहा है जिस कारण पानी की समस्या और विकराल होती जा रही है। पेयजल आपूर्ति के समय पर न मिलने के कारण पानी सिर पर ढोना पड़ रहा है।

शूलिनी मेले के लिए हो रही राशनिंग

शहर के कुछ दिनों बाद होने वाले शूलिनी मेले को लेकर भी विभाग व नगर परिषद हर स भव प्रयास कर रहा है और मेले के दौरान लोगों को परेशानी न हो इसके लिए भी पानी की राशनिंग की जा रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App