निफ्ट के अकादमिक उत्थान को मंथन

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

 कांगड़ा —नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ  फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी)  ने अकादमिक उत्थान के लिए कांगड़ा घाटी के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन बुधवार को यहां किया, जिसमें उद्योग और शिक्षा की बढ़ती मांगों का आकलन करते हुए निफ्ट  के पाठ्यक्रम को सीखने के लिए वैकल्पिक और वैकल्पिक विषयों और स्पोर्ट्स जोर देने के के लिए परिचर्चा की गई। कार्यशाला का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को ज्ञान और कौशल हासिल करने के साथ-साथ उनके विचारों और उनकी पीढ़ी को संवाद करने के अवसर प्रदान करना और ऐसा करने की क्षमता विकसित करना रहा। निफ्ट वह संस्थान है, जिसने फैशन शिक्षा और अनुसंधान को भारतीय फैशन पारिस्थितिकी तंत्र को पुनर्व्यवस्थित किया। देश के तमाम हिस्सों के प्रसिद्ध पेशेवरों के निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग ने मानकों के अनुसार लगातार अकादमिक वितरण सुनिश्चित करने में मदद की है। इस कार्यशाला में डा. प्रदीप नैयर डीन, मीडिया विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय मीडिया अध्ययन के लिए डा. हरिकृष्णन बी, सहायक प्रोफेसर, मीडिया विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय एलएन अग्रवाल पूर्व निदेशक, जीएसआईए डा. वाईके डोगरा धर्मशाला के लिए सेवानिवृत्त प्रोफेसर, प्रोफेसर लोकेश महाजन कम्युनिकेशन, माधवी कटोच (एनआईडी) कंगड़ा, सिमरन संधू, कलाकार, धर्मशाला एएम जगदीप संधू, फ्लोरिकल्चरिस्ट, धर्मशाला ओसी शर्मा. प्रसिद्ध कला इतिहासकार, कांगड़ा सीमा शर्मा, रंगमंच कलाकार, कांगड़ा, अमित दत्ता फिल्म विशेषज्ञ, संजय कुमार शिक्षाविद, ऐश्वर्य दत्ता एनआईडी व प्रोफेसर डा. एमबी शर्मा ने विचार रखे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App