नीट में छाया गुरु स्टडी सेंटर का कार्तिक

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

 धर्मशाला —जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित गुरु स्टडी सेंटर के छात्र कार्तिक गुलेरिया ने नीट में शारीरिक अपंगता श्रेणी में 147 आल इंडिया रैंक हासिल किया है। इसके चलते नीट की आल इंडिया काउंसलिंग में कार्तिक गुलेरिया को मंडी स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज में प्रवेश मिल गया है।  कार्तिक की इस सफलता पर गुरु स्टडी सेंटर धर्मशाला के स्टाफ ने उनको बधाई दी है। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कार्तिक गुलेरिया स्कूल के बाद गुरु स्टडी सेंटर धर्मशाला में नीट की तैयारी करते थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बहुत से विद्यार्थी बाहरी राज्यों में कोचिंग के लिए जाते हैं, जबकि गुरु स्टडी सेेंटर धर्मशाला का स्टाफ भी विद्यार्थियों को बेहतर कोचिंग प्रदान कर रहे हैं।  कार्तिक गुलेरिया के दादा रणजीत सिंह गुलेरिया पुलिस महकमे से बतौर सब इंस्पेक्टर रिटायर्ड हुए हैं। कार्तिक के पिता अजीत सिंह गुलेरिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदल में अध्यापक हैं तथा माता शोभा देवी भी एक निजी स्कूल में बतौर अध्यापिका तैनात हैं। कार्तिक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, चाचा संजीव सिंह गुलेरिया, चाची मीरा देवी तथा गुरु स्टडी सेंटर की पूरी टीम को दिया है। साथ ही कार्तिक ने अपनी सफलता के लिए अपने अध्यापक रमेश दत्त शर्मा का भी आभार प्रकट किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App