नूरपुर के अनमोल सेना में अफसर

By: Jun 14th, 2018 12:03 am

जसूर— नूरपुर के अनमोल शर्मा (22) ने देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अनमोल शर्मा ने सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा से शिक्षा प्राप्त करने के बाद 2014 में एनडीए में प्रवेश पाया था। नौ जून को वह अब लेफ्टिनेंट बन गए हैं। अनमोल 26 जून से मराठा लाइट इन्फेंटरी अरुणाचल में बतौर लेफ्टिनेंट सेवाएं देंगे। अनमोल शर्मा नूरपुर के वार्ड नंबर सात जसालता के निवासी हैं। उनके पिता विजय शर्मा नूरपुर में अपना निजी व्यवसाय करते हैं, जबकि माता मुक्ता शर्मा को-आपरेटिव सोसायटी में सेवाएं प्रदान कर रही हैं। उनका छोटा भाई अनुभव शर्मा भी एनडीए परीक्षा की तैयारी में जुटा है। अनमोल की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल हैं। इस कामयाबी पर उनके घर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। माता-पिता के अनुसार उनके बेटे ने कठिन परिश्रम के बल पर अपने सपनों को साकार किया है। दादी वेदवती भी पोते की इस कामयाबी पर गदगद हैं।

धरोग के अजय की मेहनत रंग लाई

हमीरपुर— धरोग गांव का अजय पटियाल सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है। अजय ने यह उपलब्धि स्पेशल कमीशन अधिकारी के रूप में चयनित होकर प्राप्त की है। इससे पहले वह भारतीय सेना की डोगरा रेजिमेंट में बतौर नायक कार्यरत थे। नौ जून को आफिसर प्रशिक्षण संस्थान गया में पासिंग आउट परेड हुई। एक साल के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत वह सेना में अधिकारी बने है। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। उनके पिता प्रकाश पटियाल बतौर उपनिदेशक मत्स्य विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी माता स्व. निर्मला पटियाल एक समाजसेवी रही हैं। अजय की पढ़ाई गुलेला, बोहणी तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हमीरपुर से हुई है। अजय की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर–  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App