नैनाटिक्कर में हैंडपंप खराब

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

 नैनाटिक्कर —नैनाटिक्कर कस्बे में इन दिनों पीने के पानी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। गौर हो कि नैनाटिक्कर क्षेत्र में पानी की सप्लाई नियमित रूप से नहीं आती कभी तीसरे दिन तो कभी चौथे दिन तथा कभी विभाग की मनमानी के चलते पांचवें-छठे दिन भी पानी की सप्लाई दी जाती है, जिस कारण पीने के पानी के लिए नैनाटिक्कर कस्बे के लोग नैनाटिक्कर के इस एकमात्र हैंडपंप पर ही आश्रित रहते हैं, परंतु पिछले सप्ताह से ही यह हैंडपंप खराब पड़ा है । हालांकि विभाग द्वारा हैंडपंप की मरम्मत के लिए कर्मचारी भेजे भी गए थे, परंतु कर्मचारी इस हैंडपंप की मरम्मत नहीं कर पाए और नैनाटिक्कर में पेयजल संकट ज्यों का त्यों बना हुआ है। गौर हो कि नैनाटिक्कर मुख्य बाजार के सभी दुकानदार तथा ग्रामीण एवं निजी एवं सरकारी संस्थानों से लेकर बैंक एवं पशुपालक भी इसी हैंडपंप पर पीने के पानी के लिए निर्भर रहते हैं । वही मुख्य बाजार में एक निजी स्कूल भी पीने के पानी के लिए इसी हैंडपंप पर आश्रित रहता है, परंतु इस हैंडपंप से पानी न मिलना लोगों के लिए भारी मुसीबतों का कारण बन रहा है। तथा पानी की आपूर्ति करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, परंतु विभाग अभी तक पिछले एक सप्ताह से इसकी स्थायी मरम्मत नहीं कर पाया है । बुजुर्ग एवं महिलाओं से तो यह हैंड़पंप चलाया तक नहीं जा रहा है, अपितु युवाओं को भी पूरा जोर लगाकर काफी मशक्कत करने के बाद एक बाल्टी पानी नसीब हो रहा है । ऐसे में स्थानीय लोगों को पीने के पानी के लिए समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है । अतः ग्रामीणों एवं स्थानीय दुकानदारों की विभाग से मांग है कि पानी की सप्लाई को नियमित कर इस हैंडपंप को भी जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए, ताकि कम से कम अधिक न सही पीने के पानी का तो गुजारा इस हैंडपंप से चलता रहे। वहीं सिंचाई विभाग के सराहां स्थित कार्यालय में सहायक अभियंता सुभाष चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह हैंडपंप अब ठीक नहीं हो सकता इसका जलस्तर कम हो गया है अतः पूरी बरसात के बाद ही यह दोबारा ठीक हो पाएगा, वहीं दूसरी और पानी की नियमित सप्लाई के विषय पर जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि नैनाटिक्कर में नया समर्सिबल लगा दिया गया है तथा अब पानी की सप्लाई नियमित रूप से की जाएगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App