नॉर्थ जोन की टीम में चार हिमाचली बेटियां

By: Jun 15th, 2018 12:05 am

सोनल-शिवानी व प्रीति-पूजा की सिलेक्शन

सुंदरनगर— हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन सूबे की बेटियों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयासरत है। इस दिशा में हाल ही में हिमाचल प्रदेश से चार क्रिकेटरों का चयन इंटर जोन टूर्नामेंट के लिए हुआ है, जिसका आयोजन 18 जून से बंगलूर में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में पांच जोन से महिला क्रिकेटर भाग लेंगी। प्रदेश से चार बच्चियां नॉर्थ जोन टीम की ओर से प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। चयनित हुई महिला क्रिकेटरों में सुंदरनगर से सोनल ठाकुर, लुणापानी से विकेटकीपर शिवानी सिंह, स्पिनर कांगड़ा की प्रीति और किन्नौर की बल्लेबाज पूजा नेगी का नाम शामिल है। ये खिलाड़ी वर्तमान में धर्मशाला में अभ्यास कर रही हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सौजन्य से किया जा रहा है और इस इंटर जोन टूर्नामेंट में जो महिला क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन करेगी। उनका चयन नेशनल क्रिकेट अकादमी के लिए किया जाएगा। मंडी क्रिकेट एसोसिएशन के सयुंक्त सचिव रविकांत जम्वाल ने बताया कि यह चार लड़कियां जल्द ही बंगलूर के लिए रवाना होंगी और वहां पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

नॉर्थ जोन की टीम

नॉर्थ जोन की टीम में दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन से प्रिया मिश्रा, मानषी शर्मा, सिमरन बहादुर, प्रतिका रवाल, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन से अमरजोत कौर कैप्टन, काशव गौतम, शभम, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सुंदरनगर से सोनल ठाकुर, लुणापानी से विकेटकीपर शिवानी सिंह, प्रीति और पूजा नेगी किन्नौर, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंजिल रेड्डी, प्रमिला कुमारी, रूपाली साटी व जे एंड के से अदिति आर्यन


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App