पंजाब के राज्यपाल से मिले एनएससीए अध्यक्ष

By: Jun 21st, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ — नेशनल शेड्यूल्ड कास्ट््स अलायंस (एनएससीए) का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर से मिला और अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों के मुद्दों को लेकर चर्चा की तथा कई मांगें सामने रखीं।  एनएससीए के यहां जारी बयान के अनुसार ज्ञापन में अनुसूचित जाति-जनजातियों के लोगों पर बढ़ रहे अत्याचारों से लेकर इन समुदायों के लाभार्थ चलाई जा रही योजनाओं का सही अमल सुनिश्चित करने को कहा गया है। बैठक में प्रतिनिधि मंडल ने पदोनतितयों में आरक्षण, पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप, अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार उन्मूलन अधिनियम 1989 को नौवें शेड्यूल में डालने, ताकि इससे छेड़छाड़ न की जा सके, संसद का विशेष सत्र बुलाकर एससी/एसटी वर्गों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने तथा समुदायों के लाभार्थ सरकारी योजनाओं पर अमल सुनिश्चित करने आदि विषयों पर चर्चा हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App