पब्बर नदी हर साल बन रही जानलेवा

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

 रोहडू —रोहडू की पब्बर नदी में बीते पांच दिन पहले तीन युवकों के डूब कर मौत होने का यह पहला मामला नहीं है। हर साल पब्बर नदीं कई लोगों की जान ले रही है। पिछले पांच साल की बात करें तो पब्बर नदी में एक दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गवां बैठे है। सब लोगों की मौत नदी में डूबने से हुई है। इसमें सबसे अधिक मौतें नदी में लगे चिड़गांव से लेकर हाटकोटी तक लगे झूला पुलों से हुई है। पांच दिन पहले हुई तीन युवकों की मौत नहाते समय हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक नदीं में नहाने गए होंगे और अधिक गहराई में होने से तीनों युवकों की मौत हो गई है। जिस स्थान पर युवकों की डूबने से मौत हुई है, वहां पर स्थानीय कोई भी व्यक्ति नहाने के लिए नहीं जाते है। इसी तरह से पब्बर नदी में चिड़गांव से लेकर कुड्डू तक और भी ऐसे स्थान या तालाब है, जहां पर नदी गहरी है और यहां पर कई बार लोग डूब भी चुके है। लोगों ने इन स्थान पर प्रशासन की ओर से कोई प्रतीक लगाने की गुहार लगाई है, ताकि लोग चिन्हित स्थानों पर नहीं जा सके। इसके अलावा पब्बर नदीं में चामशू और चिड़गांव के पेजा के लिए भी पुल लगा हुआ है। दोनों ही पुल पर पिछली साल तीन लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें चामशू के पास पुल से गिरी युवती का शव भी दो माह बाद मिला है। लोगों की मांग है कि प्रशासन की ओर से इन पुलों के निर्माण में सुधार किया जाना चाहिए या पक्के पुलों का निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि यह नदी जानलेवा न बन सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App