परमाणु हथियार मिटाएंगे किम, अमरीका देगा सुरक्षा

By: Jun 13th, 2018 12:07 am

उत्तर कोरिया-अमरीका में ऐतिहासिक समझौते पर साइन, शांति-समृद्धि की जताई प्रतिबद्धता

सिंगापुर— उत्तर कोरिया ने अमरीका के साथ एक ऐतिहासिक समझौता कर कोरियाई प्रायद्वीप से परमाणु हथियार समाप्त करने की दिशा में काम करने और दोनों देशों के बीच शांति एवं समृद्धि की प्रतिबद्धता जताई है। सिंगापुर में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच हुई बैठक में इन समझौतों पर दोनों नेताओं ने मंगलवार को हस्ताक्षर किए। रिपोर्टों के मुताबिक उत्तर कोरिया और अमरीका दोनों कोरियाई देशों के बीच संघर्ष के दौरान बंदी बनाए गए सैनिकों के अवशेष जुटाने पर तथा जीवित युद्ध बंदियों में जिनकी पहचान हो चुकी है, उन्हें उनके देश वापस भेजने पर भी सहमत हुए हैं। समझौते में हालांकि स्पष्टता का अभाव है और विभिन्न मुद्दों की बारीकियां विस्तार से नहीं बताई गई हैं। वहीं, श्री ट्रंप ने कहा कि उनकी यह ऐतिहासिक बातचीत किसी की भी कल्पना से बेहतर रही। दोनों नेताओं ने यहां सेंटोसा द्वीप के केपेला होटल में मुलाकात की और दोनों देशों के झंडों के सामने करीब 12 सेकेंड तक हाथ मिलाया। श्री किम ने दुभाषिये के जरिए कहा कि दुनिया के कई लोग इसे किसी साइंस फिक्शन फिल्म की परिकथा समझेंगे। समझौते पर हस्ताक्षर के बाद श्री किम की गाड़ी सीधे हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गई। समझौता दस्तावेज के अनुसार, दोनों देश नए सिरे से रिश्ते बनाने और कोरियाई प्रायद्वीप में दीर्घकालीन शांति स्थापना पर सहमत हुए हैं। श्री ट्रंप ने उत्तर कोरिया को सुरक्षा गारंटी का वचन दिया है, जबकि श्री किम ने कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु हथियारों को पूरी तरह समाप्त करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इन दस्तावेजों में अमरीका-उत्तर कोरिया के बीच पहली बैठक को महत्त्वपूर्ण बताया गया है। इसमें कहा गया है कि यह बैठक दोनों देशों के बीच दशकों के तनाव और शत्रुता को कम करने में मददगार होगी तथा नए भविष्य के द्वार खोलेगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि जल्द ही दोनों देशों के बीच अगले दौर की बातचीत होगी, जिसमें अमरीका की ओर से विदेश मंत्री माइक पोंपियो हिस्सा लेंगे। उत्तर कोरिया की ओर से शामिल होने वाले प्रतिनिधि का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इसका उद्देश्य मंगलवार को हुए समझौते के निर्णयों को लागू करना है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App