पलोग में परखी 200 लोगों की सेहत

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

अर्की  —उपमंडल की ग्राम पंचायत पलोग, मांजू के  पलोग गांव में रविवार को अरोग्य भारती दाड़लाघाट इकाई के सौजन्य व मांजू. पलोग. राहु जन कल्याण समिति ग्राम पंचायत पलोग के संयुक्त तत्त्वावधान में एकदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आईजीएमसी शिमला से वरिष्ठ  चिकित्सा अधीक्षक डा. जनकराज के नेतृव में आई विभिन्न विभागों के चिकित्सकों की टीम ने शिविर में अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान की। सुबह दस  बजे जैसे ही चिकित्सकों का दल गांव में पहुंचा सभी समिति के सदस्यों ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया। उसके बाद डा. जनक ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और इसके बाद इस शिविर का शुभारंभ किया गया। आरोग्य भारती की दाड़लाघाट इकाई के सदस्य  प्रकाश शर्मा व मानव कल्याण समिति अर्की के संस्थापक डाक्टर संत लाल शर्मा के अथक प्रयासों से यह शिविर सफल हुआ। सभी ने ग्राम पंचायत प्रधान के साथ मिलकर इस शिविर को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक रोगियों को जागरूक किया, ताकि सभी ग्रामीण अपने घरद्वार मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें। शिविर में दो पंचायतों पलोग और रोहांज. जलाणा के लगभग 200 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।  शिविर में आईजीएमसी से डा. जनकराज की अगवाई में आर्थो विभाग से डाक्टर अंशुल जैन, नेत्र विभाग से डा. तरुण सूद, मेडिसिन विभाग से डा. उशेंद्र, चर्मरोग विभाग से डा. संध्या व डा. रितु , सर्जरी से डा. कपिल नेगी व  डा. कौशल राठौर, महिला रोग विशेषज्ञ डा. मुनीषा व डा. अन्या कार्डिक एनेस्थीसिया से डा. कमल शर्मा, फिजियोथैरेपी से डा. पल्लवी, रेडियोलॉजिस्ट डा. चारू, डा. निशांत और डा. मेधा रेडियोथैरेपी विभाग से जितेंद्र शर्मा, लैबटेक्नीशियन नील शर्मा, राकेश कुमार और फार्मासिष्ट मोती लाल वर्मा मौजूद रहे।  शिविर में एफआरयू अर्की से प्रमोद गुप्ता, श्यामसुंदर शुक्ला और टीएस चंदेल, स्वास्थ्य उपकेंद्र मांजू से स्वास्थ्य शिक्षक चमन और अर्की में अपना निजी क्लिनिक चला रहे दंत चिकित्सक डा. विशाल ने भी अपना विशेष सहयोग दिया। इसके अलावा इस शिविर में खून जांच, पेशाब जांच, शुगर टेस्ट भी किए गए, जिसमें 25 रोगियों ने अल्ट्रासाउंड की सुविधा का भी लाभ लिया। इस शिविर में ग्राम पंचायत पलोग के प्रधान योगेश चौहान, आरएसएस के शिमला विभाग के सेवा प्रमुख राजेंद्र वर्माएसंभव संस्था की समन्वयक व समाजसेविका  प्रतिभा कंवर मांजू, पलोग, राहु जन कल्याण समिति के अध्यक्ष जिया लाल शर्मा, उपाध्यक्ष मेहर चंद कौशल, महासचिव कृष्ण चंद शर्मा, मुख्य सलाहकार मनोहर लाल शर्मा व धर्मपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह कौशल, जीतराम शर्मा, हेम प्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, नंद लाल शर्मा , समाजसेवक व डूमैहर वार्ड से पूर्व जिला परिषद सदस्य शंकर लाल शर्मा, स्थानीय पाठशाला में अध्यापक रमेश शर्मा,  मांजू से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तारा चंद शर्मा, ब्लू स्टार अर्की के प्रधानाचार्य उदय सिंह, समाजसेवी संतराम पाल,  दिनेश शर्मा, विनय चौहान, भारतेंदु शर्मा व योगेश शर्मा मौजूद रहे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App