पशु को जीभ पकड़ कर न पिलाएं तेल

By: Jun 21st, 2018 12:02 am

मैंने अपनी भैंस को 3-4 दिन पहले कड़वा तेल पिलाया था। उसके बाद से वह खा-पी नहीं रही है व सांस भी मुंह से ले रही है। नाक से पानी भी निकल रहा है। क्या करें?

– विशाल, पालमपुर

ऐसा प्रतीत होता है कि आपने अपनी भैंस को जीभ पकड़कर बोतल से तेल पिलाया है। नतीजा यह हुआ है कि तेल उसके फेफड़ों में चला गया है। इसे ड्रैंचिंग निमोनिया कहते हैं। इसमें पशु के नाक,मुंह या दोनों से पानी निकलता है, वह खांसता है व गर्दन बार-बार आगे ले जाता है। ज्यादातर पशु खाना पीना छोड़ देता है। कभी-कभी पशु बैठ भी जाता है व गर्दन जमीन पर रख देता है। इसमें अकसर पशु का बचना मुश्किल होता है। अभी आप अपने पशु को…

– इंजेक्शन स्ट्रेपटोपैंसिलिन 2.5 gm I/m दिन में दो बार पांच दिन लगवाएं।

– इंजेक्शन मैलोनेक्स/ मैग्लूडायन 10 I/m पांच दिन लगवाएं।

– इंजेक्शन ऐविल 10 I/m पांच दिल लगवाएं।

आगे से इस बात का ध्यान रखें कि जब भी पशु को कुछ पिलाएं, उसकी जीभ कभी न पकड़ें। जीभ न पकड़ने से हो सकता है कि थोड़ी दवाई नीचे गिर जाए परंतु बाकी सारी दवाई पशु के पेट में चली जाएगी। हां, अगर दवाई पिलाते वक्त पशु खांसी करता है, तो उसी समय पशु को दवाई पिलाना बंद कर दें व थोड़ी देर बाद उसे पिलाएं। अच्छा है अगर दवाई को सूखे आटे में मिलाकर पेड़ा बनाकर खिला दें।

मेरी गाय गाभिन है व आज उसके 9 महीने 9 दिन पूरे हो गए हैं। वह प्रसूति के कोई लक्षण नहीं दे रही है। क्या करें?

– रमेश, सोलन

कई बार प्रसूति के लिए पशु ज्यादा समय भी ले लेता है। अभी आप 5-7 दिन और इंतजार कर सकते हैं। आपने केवल उसके खाने-पीने व ऊहल की बनावट का ख्याल रखना है। अगर आपको उसके खाने-पीने में कमी लगती है या आपको प्रतीत होता है कि उसका ऊहल सूख रहा है तो आप अतिशीघ्र उसका परीक्षण पशु चिकित्सा अधिकारी से करवाएं।

मेरी बकरी कि प्रसूति दो दिन पहले हुई है। उसका लेवा बड़ा है व सख्त है परंतु दूध ठीक निकल रहा है। क्या करें?

– विनोद, सरकाघाट

आपकी बकरी के थन में केवल सोजिश है व उसका दूध ठीक है। आप उसके बच्चे को न चुंघाए व बच्चे को दूध निकाल कर पिलाएं। दूध निकालने से पहले थन को गर्म पानी में नमक डालकर 10-15 मिनट सेक दें व उसके बाद उसका दूध निकालें। गोली मैलोनेक्स 1/4 गोली सुबह व 1/4 गोली शाम को 3-5 दिन खिलाएं।

डा. मुकुल कायस्थ वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, उपमंडलीय पशु चिकित्सालय पद्धर(मंडी)

फोनः 94181-61948

नोट : हेल्पलाइन में दिए गए उत्तर मात्र सलाह हैं।

Email: mukul_kaistha@yahoo.co.in


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App