पहले ही दिन बिके 450 प्रोस्पेक्टस

By: Jun 18th, 2018 12:05 am

शिमला  —राजधानी शिमला में छात्रों में सेंटर फॉर एक्सीलेंस कालेज में प्रवेश लेने लेने के लिए छात्रों की रूचि बड़ी है। कालेज खुलते ही पहले ही दिन संजौली कालेज में प्रवेश लेने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ी। 15 अप्रैल को कालेज अवकाश के बाद भले ही एक दिन के लिए खुला हो, लेकिन छात्र प्रवेश लेने के लिए इतने उत्साहित दिखे की पहले ही दिन कालेज के काउंटर पर छात्र नए सत्र में प्रवेश लेने के लिए प्रोस्पेक्ट्स खरीदने के लिए संजौली कालेज पहुंचे।  संजौली कालेज में पहले ही दिन कालेज में 450 के करीब प्रोस्पेक्ट्स बीके है। अब कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया आज से ही सूचारू रूप से चलेगी। राजधानी के अन्य कालेजों में तो प्रोस्पेक्ट्स भी आज सोमवार से ही मिलने शुरू होंगे। आरकेएमवी के साथ ही राजीव गांधी कालेज कोटशेरा, साध्यकालीन महाविद्यालय और ज्वाहर लाल फाइन आर्ट्स कालेज में भी प्रोस्पेक्ट्स मिलने की प्रक्रिया सोमवार से ही शुरू होगी। इन सभी कालेजों में अब 16 से 30 जून तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।  शिमला की बात की जाए तो यहां सेंटर फॉर एक्सीलेंस कालेज संजौली के बाद छात्राएं कन्या महाविद्यालय और कोटशेरा महाविद्यालय में प्रवेश लेने को त्वज्जो देते है। सभी कालेजों में इस बार भी प्रवेश देने के लिए जमा दो की ही मैरिट को आधार रखा गया है। जमा दो की मैरिट के आधार पर प्रवेश के लिए मैरिट लिस्टें कालेजों में लगाई जाएगी। इसके बाद प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सभी कालेजों में विषयों के लिए सीटें भी तय है। इन तय सीटों पर प्रवेश छात्रों को मिलेगा। हर एक विषय की सीटें तय है। जिसमें से सबसे पहले सीटें सेंटर फॉर एक्सीलेंस कालेज संजौली में ही भरती है। इसके बाद अन्य कालेजों में रिक्त पड़ी सीटों पर ही छात्र प्रवेश लेते है।  रूसा के तहत भले ही इस सत्र 2018-19 से वार्षिक सिस्टम लागू कर दिया गया हो, लेकिन प्रवेश की प्रक्रिया में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। छात्रों को मैरिट के आधार पर ही तय सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है। न ही मैरिट में कोई बदलाव किया गया है, न ही कोई बदलाव कालेजों में तय विषयों की सीटों में किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App