पहाड़ी नाटियों पर झूमना हमारी प्राचीन परंपरा

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

नाहन  —प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता से क्या हटाया कि पूर्व सीएम , कांग्रेस अध्यक्ष व सीएलपी लीडर सभी बौखला गए हैं।  यह बात नाहन में आयोजित पत्रकार बार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं एचपीएफए के प्रदेषाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कही।  उन्होंने कहा कि इन दिनों कांग्रेसी नेताओं में सीएम के खिलाफ बयान देने की होड़ लग रही है। उन्होंने बताया कि अगर सीएम  हिमाचली नाटी पर झूमते हैं तो उनको तकलीफ होती है, कांग्रेसी नेताओं को अगर अपनी पारंपरिक संस्कृति पर से परहेज है तो वे भांगड़े या डीजे की धुनों पर नाच सकते हैं।  भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पांच महीनों में ही केंद्र से राज्य को 4378 करोड़ रुपए की योजनाएं मंजूर करवाई हैं, जो एक रिकॉर्ड हैं।।  उन्होंने बताया कि सीएम को साधुबाद देने की बजाय कांग्रेसी नेता बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन  गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 1900 करोड़, बागबानी के लिए 1852 करोड़ तथा सिंचाई और पेयजल के लिए करीब 700 करोड़ रुपए की परियोजना भारत सरकार से स्वीकृत करवाई है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना से  जिला सिरमौर सहित पूरे प्रदेश में  पर्यटन को पंख लगेंगे । उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, परंतु पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिला सिरमौर  पर्यटन की दृष्टि से अछूता ही रहा है ।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में जनमंच कार्यक्रम आरंभ हुआ है ताकि लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान उनके घरद्वार पर मिल सके। उन्होने कहा कि यह सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण बात है कि मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर स्वयं जनमंच कार्यक्रम को मोनिटर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि सीएम सोशल मीडिया में माध्यम से लोगों की समस्याओं का निपटारा करते तो भी कांग्रेसी नेताओं को तकलीफ होती है, क्योकि जो काम कांग्रेस पांच साल में नहीं कर पाई वो काम भाजपा ने पांच महीनों में कर के दिखाया है। उन्होने कहा कि यह देश और प्रदेश का सौभाग्य है कि साधारण एंव निर्धन परिवार में जन्में व्यक्ति के हाथ में देश की कमान है और आज पूरा विश्व नरेन्द्र मोदी की योग्यता एवं कार्यकुशलता का कायल है । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अपने बजट भाषण में जिन तीस नई योजनाओं को शामिल किया गया है उन पर अब कार्य करना आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आश्वासन में नहींए बल्कि काम करने में विश्वास रखती है और इतिहास गवाह है कि जब जब प्रदेश में भाजपा की सरकारे बनी राज्य में विकास का एक नया अध्याय जुड़ा हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App