पांवटा को मिली फोरलेन की सौगात

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब  —एनएच को फोरलेन की सौगात मिल गई है। अब यहां के बातापुल से यमुना पुल तक के दायरे में एनएच फोरलेन सड़क का निर्माण करेगा। इसके लिए साढ़े 17 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा। पांवटा साहिब के नेशनल हाई-वे को फोरलेन की सौगात मिली है, जिसके लिए पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी ने नेशनल हाई-वे, पीडब्ल्यूडी, आईपीएच व नगर परिषद के अधिकारियों के साथ एनएच सात बातापुल से यमुनापुल तक संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने शहर में पानी की निकासी के लिए विशेष फोक्स किया। फोरलेन के लिए 17.50 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई थी, जो कि स्वीकृति के लिए विभाग को भेज दी गई है, जो जल्द स्वीकृत हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पांवटा में बातापुल से यमुना पुल तक डिवाइडर्स रोड चौड़ा करना, फुटब्रिज व पानी की निकासी हेतु सीवरेज बनाई जाएगी, जिससे कि पांवटा में बढ़ रहे ट्रैफिक से निजात पाई जा सकेगी व दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त बद्रीपुर चौंक से गोंदपुर ट्रक यूनियन तक के लिए भी फोरलेन स्वीकृत करवाया जा रहा हैं, जिसके लिए अतिरिक्त बजट स्वीकृत करवाया जा रहा हैं। इस अवसर पर विधायक सुखराम चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णा धीमान, नेशनल हाई-वे के एक्सईएन विजय अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी के अजय शर्मा, ईओ सूरत नेगी, देवेंद्र चौधरी, अरविंद गुप्ता सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App