पांवटा पीजी कालेज में लौटी रौनक

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

 पांवटा साहिब —श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पांवटा साहिब में दाखिलों की प्रक्रिया शुरू होने से कैंपस में रौनक लौट आई है। दाखिले शुरू होने के कारण अब कालेज कैंपस नए छात्रों के आगमन से गुलजार हुआ है।  पांवटा डिग्री कालेज में शनिवार तक 1960 प्रोस्पेक्टस बिक चुके हैं और तृतीय व पंचम सेमेस्टर के लिए 1009 दाखिले हो चुके हैं। प्रक्रिया अभी जारी है। कालेज के प्राचार्य डा. केवी सिंह ने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के दाखिले हो रहे हैं।  कुल 1009 दाखिले हो चुके हैं, जिसमें बीए थर्ड सेमेस्टर में 295, बीएससी थर्ड सेमेस्टर में 166 और बीकॉम थर्ड सेमेस्टर में 125 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। इसी प्रकार अभी तक बीए पंचम सेमेस्टर में 193, बीएससी में 150 और बीकॉम में 80 स्टूडेंट्स एडमिशन ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि फर्स्ट ईयर के लिए सोमवार को पहली मैरिट लिस्ट लगाने के बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं विभिन्न छात्र संगठनों ने कैंपस में अपने-अपने गाइडेंस ब्यूरो स्थापित किए हैं। इनमें एनएसयूआई, एबीवीपी और एसएफआई मुख्य है। सभी छात्र संगठन नए छात्रों के फार्म भरने में उनकी मदद कर उन्हें अपने संगठन में जोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शनिवार को भी छात्र संगठन नए छात्रों की दाखिले के आवेदन भरने में उनकी मदद करते देखे जा रहे थे। फर्स्ट ईयर के लिए आवेदन भरने वाले छात्र अखिल ने बताया कि उन्हें एडमिशन फार्म भरने में कोई दिक्कत नहीं आई क्योंकि छात्र संगठन के गाइडेंस ब्यूरो से उन्हें हेल्प मिल गई थी। एबीवीपी के कैंपस उपाध्यक्ष विजय चौधरी ने बताया कि उनके संगठन ने पहले दिन से कैंपस में गाइडेंस ब्यूरो लगाया है, जिसमें नए छात्र-छात्राओं को फार्म भरवाने में मदद की जा रही है। इसी प्रकार एनएसयूआई और एसएफआई भी नए छात्रों को दाखिला लेने में सहायता कर रहे हैं। बहरहाल पांवटा कालेज कैंपस में फिर से बहार लौट आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App