पाक से आतंकियों को उखाड़ फेंकने की जरूरत

By: Jun 21st, 2018 12:04 am

वाशिंगटन— युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान में अमरीकी और नाटो सैन्यबलों की अगवाई के लिए नामित किए गए एक शीर्ष अमरीकी जनरल ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान में दीर्घकालिक स्थायित्व हासिल करने के लिए पाकिस्तान से आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाहों को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। लेफ्टिनेंट नजर ऑस्टिन मिलर ने अफगानिस्तान में अमरीका और नाटो बलों के कमांडर के तौर पर अपनी नियुक्ति के सत्यापन से संबंधित सुनवाई के दौरान कहा कि पाकिस्तान को न केवल कूटनीतिक तौर पर, बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अफगान में समाधान का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें इस बात की बड़ी उम्मीद होनी चाहिए कि वह इस समाधान का हिस्सा हो। कांग्रेस की इस सत्यापन सुनवाई के दौरान सीनेट की सशस्त्र बल सेवा समिति के कई सदस्यों ने पाक में आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाहों के लगातार बने रहने पर चिंता प्रकट की। मिलर ने सीनेटर डान सुल्लिवान के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यदि हमें वहां सफल होना है तो आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाहों को वहां से उखाड़ फेंकना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App