पानी के लिए खाली घड़ों से प्रदर्शन

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

 घुमारवीं—झंडूता विधानसभा के तहत आने वाली पंचायत डमली के वार्ड नंबर एक कोहिना, वार्ड नम्बर दो और तीन धराड़सानी के दर्जनों परिवार दो महीने से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।  ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने धराड़सानी में सरकार व विभाग के खिलाफ  खाली घड़ों के साथ प्रदर्शन कर अपना गुबार निकाला।  गांव के रत्तन लाल, निक्कू राम, रामदेई, रामेश्वर दास, जमना, फूलां , चिंता देवी, कमला देवी, लता देवी, मीना देवी, कमलेश , राजकुमार, विकास, मनजीत सिंह, ठाकुर सिंह, रामरतन, ब्रिज लाल, संजीव कुमार, सुखदेव, हरि राम, बालक राम, सीता राम, हरिमन, कलसी देवी, दया राम, लीला देवी,व रामदास सहित अन्यों ने बताया कि आज तक कई सरकारें आइर्ं और गईं, लेकिन इन वार्डों के लोगों के लिए पानी का  स्थायी समाधान नहीं हो पाया। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  विभाग ने इस क्षेत्र के घरों को पाइपों से तो जोड़ दिया है, लेकिन नलों में कभी कभार महीने में एक-दो बाल्टी पानी की टपक जाती है। उस पानी को चाहे पशुओं को पिलाएं, या फिर स्वयं इस्तेमाल करें। घर में यदि कोई मेहमान आ जाए, तो उन्हें नहाने के लिए बोलने के लिए शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। लोग सारा दिन दो-दो किलोमीटर चढ़ाई चढ़ कर पानी ढोते हैं। इस क्षेत्र में सड़क का भी पक्का प्रबंध नहीं है। जिससे लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीते चुनावों में पानी के समाधान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों ने विधायक जीत राम कटवाल व आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता से इस क्षेत्र के लिए एक अलग से पानी स्कीम बनाने की मांग की है। जिससे कि पंचायत के तीनों वार्डों में पिछले 70 सालों से चल रही पानी की समस्या पर विराम लग सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App