पार्वती घाटी के लिए बनेगा स्पेशल मॉडल

By: Jun 18th, 2018 12:05 am

 भुंतर —देश के टॉप पर्यटन ठिकानों में शुमार कुल्लू की पार्वती घाटी के पर्यटन को विकसित करने के लिए सरकार विशेष मॉडल बनाएगी। लिहाजा, यहां पर देशी और विदेशी पर्यटकों को आधुनिक और बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। यह बात प्रदेश के वन-परिवहन व युवा सेवा एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कसोल में आयोजित समर फेस्टिवल के समापन अवसर पर करने के दौरान अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा धार्मिक नगरी मणिकर्ण में बेहतरीन सुविधाएं जुटाने को लेकर मैप बनाया गया है और यहां पर ईको टूरिज्म और साहसिक गतिविधियों को विकसित किया जाएगा। देश विदेश के पर्यटकों को हिमाचली संस्कृति से रू-ब-रू करवाने के लिए मनाया जाने वाला समर फेस्टिवल रविवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर वन, परिवहन व युवा सेवा एवं खेल मंत्री बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। होटल एसोसिएशन के प्रधान किशन ठाकुर और अन्य नुमाइंदों ने मुख्यातिथि का यहां पहुंचने पर जोरदार इस्तकबाल किया और उन्हें कुल्लवी टोपी, मफलर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।  मेले के अंतिम दिन यहां पर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए। इसके अलावा महिला मंडलों और अन्य समूहों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। मेला समिति के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बताया कि उक्त उत्सव के दौरान घाटी में आने वाले सैलानियों को कुल्लू की संस्कृति से रू-ब-रू करवाया गया। मेले के दौरान बेस्ट टूरिस्ट कपल प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें सैलानियों ने शिरकत की। उन्होने इस मौके पर मुख्यातिथि को पार्वती घाटी के पर्यटन को विकसित करने के लिए विशेष प्रयास करने का आग्रह किया तो पर्यटन कारोबारियों की दिक्कतों से भी अवगत करवाया। मेले के दौरान वन परिवहन व युवा सेवा खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया तो साथ ही मेले के दौरान विभिन्न गतिविधियों के अन्य विजेताओं व प्रतिभागियों को भी इनाम बांटे। इस मौके पर पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App