पार्षद ने गिनाए बालूगंज वार्ड के काम

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

 शिमला —भारतीय जनता पार्टी के शिमला स्थित मुख्यालय दीपकमल में रविवार को बालूगंज-चक्कर वार्ड की जनता ने नगर निगम में इस क्षेत्र से निर्वाचित पार्षद किरण बाबा को एक समारोह में सम्मानित किया। इस अवसर पर एकत्रित लोगों को सम्बोधित करते हुए बाबा ने उनके द्वारा गत एक वर्ष में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि हाल ही के जल संकट के समय स्थानीय जनता को उनके द्वारा पूरा सहयोग दिया गया। वह स्वयं टैंकरों में बैठकर लोगों के पास गईं जहां लोगों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की। उन्होंने बताया कि चक्कर के साथ लगते चक्कर, संदल इत्यादि क्षेत्रों के लिए घंडल से पेयजल स्वीकृत करवाने के पश्चात इस पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। स्थानीय पार्षद ने बताया कि लंबे समय से चक्कर-बालूगंज सड़क को चौड़ा किए जाने की जो मांग जनता द्वारा की जा रही थी, उसे भी अमलीजामा पहना दिया गया है व इस मार्ग पर डंगे इत्यादि का काम पूरा किया जा रहा है। चक्कर स्थित बस स्टॉपेज पर शौचालय का निर्माण भी किया जा रहा है, जो शीघ्र पूरा होने की स्थिति में है। इस शौचालय के बनने से यात्रियों व निकटवर्ती मार्किट के लोगों को यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जहां संभव हो वहा-वहां एंबुलेंस रोड तैयार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में फोरेस्ट कालोनी से कामना देवी के लिए एंबुलेंस रोड का कार्य निर्माणाधीन है। शीघ्र ही चक्कर चौक पर वाटर एटीएम स्थानीय जनता की सुविधा के लिए प्रारंभ किया जाएगा। इसी प्रकार उनके वार्ड क्षेत्र ढिंगरा निवास, बालूगंज, कामना देवी में भी अनेक विकास कार्यों को तेज किया जा रहा है और भविष्य के लिए भी इस वार्ड को राजधानी का एक आदर्श वार्ड बनाए जाने की कार्य योजना तैयार की गई है। इस अवसर पर आई जनता का आभार व्यक्त करते हुए अप्पर चक्कर बूथ के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि पार्षद ने अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ वार्ड के लोगों की सेवा की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App