पिड मांट स्कूल में प्रतिभा का वेलकम

By: Jun 21st, 2018 12:10 am

भुंतर —सागर परिक्रमा से दुनिया में नाम कमा चुकी भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर मौहल की प्रतिभा जम्वाल गुरुवार को उस स्कूल में पहुंची, जहां पर उसे ए..बी…सी…और क…ख….ग… का ज्ञान मिला था। भुंतर स्थित पिड मांट स्कूल से किताबी ज्ञान और संस्कार हासिल करने वाली प्रतिभा जम्वाल गुरूवार को स्कूल में पहुंची। स्कूल प्रबंधक सतीश कौड़ा व प्रधानाचार्य उषा कौड़ा सहित अन्य अध्यापकों ने दुनिया में नाम कमा चुकी स्कूल की पूर्व छात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभा जम्वाल को सम्मानित किया गया। स्कूल पहुंचने पर प्रतिभा ने उस टॉपर लिस्ट को भी देखा, जिसमें उसका नाम दर्ज था। इस मौके पर प्रतिभा ने स्कूल के बच्चों और अध्यापकों के साथ सागर मिशन के अहम पलों को भी साझा किया तो स्कूल के सभी बच्चों को प्रेरणा संदेश भी दिया। स्कूल के प्रबंधक सतीश कोड़ा ने बताया कि स्कूल की इस छात्रा ने दुनिया में नाम कमाया है जो उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि प्रतिभा जंबाल ने स्कूल में एलकेजी से लेकर दसवीं तक की शिक्षा हासिल की है और वह हमेशा स्कूल के मेधावी बच्चों में शुमार रही। उन्होने बताया कि प्रतिभा की उपलब्धि से स्कूल का नाम भी रोशन हुआ है। उक्त कार्यक्त्रम के दौरान स्कूल के प्रबंधक और अध्यापक भावुक भी नजर आए तो प्रतिभा जम्वाल भी पुराने पलों को याद कर भावुक हो गई। उन्होंने बच्चों के साथ फोटो भी खींचे और बच्चों ने उनसे नौसेना के अनुभव भी जाने।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App